scorecardresearch
 

मोदी को राष्ट्रपति से मिला सरकार बनाने का न्योता, बोले- 2014 में हम नए थे, अब और अनुभव से सेवा करेंगे

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ साफ नजर आ रहा है. 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना अपनेआप में देशवासियों के लिए गर्व की बात है.'

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मीडिया को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मीडिया को किया संबोधित

NDA के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद और सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, यहां राष्ट्रपति ने उनका अभिवादन किया और भगवान जगन्नाथ की तस्वीर देकर उनका स्वागत किया.

Advertisement

राष्ट्रपति ने दिया सरकार बनाने के लिए न्योता
इसके बाद राष्ट्रपति की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त होने और सरकार बनाने के लिए न्योता मिल गया है. अब NDA नई सरकार का गठन करेगी और शपथ ग्रहण 9 जून को होना तय हुआ है. इस मौके पर शुक्रवार शाम कार्यवाहक पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और इस दौरान सरकार बनाने के लिए आमंत्रण मिलने की जानकारी दी. 

नई ऊर्जा के साथ तैयार है 18वीं लोकसभा
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि, '18 वीं लोकसभा, एक प्रकार से नई युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा है. आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का ये पहला चुनाव है, और ये  वो 25 वर्ष हैं जो अमृतकाल के 25 वर्ष हैं. 2047 में जब देश आजादी की शताब्दी मनाएगा तो उन सपनों को पूरा करने का ये एक पड़ाव है. '

Advertisement

समाज के हर क्षेत्र में नजर आ रहा है परिवर्तन
उन्होंने कहा कि, 'मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ साफ नजर आ रहा है. 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना अपनेआप में देशवासियों के लिए गर्व की बात है. भारत की जो वैश्विक छवि बनी है, दुनिया के लिए भारत एक विश्वबंधु के रूप में उभरा है. इसका मैक्सिमम एडवांटेज अब शुरू हो रहा है. मुझे पक्का विश्वास है कि ये 5 वर्ष, वैश्विक परिवेश में भी भारत के लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं. '

9 जून को शपथ ग्रहण
उन्होंने कहा कि 'आज सुबह एनडीए की मीटिंग हुई. सभी साथियों ने मुझे फिर से इस दायित्व के लिए पसंद किया है. और सभी साथियों ने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दी. राष्ट्रपतिजी ने मुझे बुलाकर प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्ति दी है और शपथ ग्रहण के लिए 9 जून तारीख के बारे में सूचित किया है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement