नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे से पहले आखिरी मंत्री परिषद की बैठक में चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा कि हार-जीत राजनीति का हिस्सा है, नंबर गेम चलता रहता है. 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद मोदी ने पीएम पद से अपना इस्तीफा दिया है और अगले कार्यकाल के लिए वह 8 जून तक फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उन्होंने मंत्री परिषद के सहयोगियों संग बैठक में यह भी कहा कि हमने दस साल अच्छा काम किया और आगे भी करेंगे.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्ता संगठन हर जगह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं और आगे भी उतरेंगे. उन्होंने कहा कि आप सभी ने अच्छे से काम किया, बहुत मेहनत की. मोदी ने मुस्कुराते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया और सब को धन्यवाद दिया. मंत्रियों के साथ बैठक के बाद मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा.
यह भी पढ़ें: तीसरी बार NDA सरकार! शपथ ग्रहण की आ गई तारीख, 8 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति को मोदी ने सौंपा इस्तीफा
राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक एक्स हैंडल से नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जिसमें कहा गया है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने अपना और केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंपा. राष्ट्रपति ने त्यागपत्र स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया."
नायडू-नीतीश बीजेपी की उम्मीद
लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं लेकिन बीजेपी इस बार बहुमत का आंकड़ा छूने से चूक गई. बीजेपी को चुनाव में कुल 240 सीटें मिली हैं. मोदी को अब बीजेपी की दो बड़ी सहयोगियों जेडीयू और टीडीपी से समर्थन की उम्मीद है, जहां चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने 12 सीटें जीती हैं, जबकि टीडीपी 16 सीटें जीतने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें: मोदी के मंत्री को पछाड़ा, हार कर भी चर्चा में हैं रविंद्र सिंह भाटी...जानिए कैसा रहा बाड़मेर जैसलमेर का नतीजा
दिल्ली में एनडीए की बड़ी बैठक
प्रधानमंत्री आवास पर बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू हुई थी. यह मोदी 2.0 कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक थी. इस बीच एनडीए के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. आज शाम 4 बजे सभी नेता मोदी के आधिकारिक आवास पर मीटिंग करेंगे. इस दौरान अगली सरकार के गठन पर चर्चा होने की संभावना है. मीटिंग के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं बीजेपी के अन्य सहयोगी भी दिल्ली का रुख कर रहे हैं. इनके अलावा बीजेपी के जीते हुए कुछ बड़े उम्मीदवार भी दिल्ली पहुंच रहे हैं, जो पार्टी की मीटिंग में शिरकत कर सकते हैं.