अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. बुधवार को इस स्टेडियम का उद्घाटन किया गया. लेकिन स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने पर बवाल हो गया. विपक्ष के कई नेताओं ने इस स्टेडियम का नाम बदलने पर तंज कसा और सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ''सच कितनी खूबी से सामने आता है.नरेंद्र मोदी स्टेडियम - अडानी एंड - रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता में! #HumDoHumareDo''
गुजरात के ही कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने इसको लेकर ट्वीट किया, ‘दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं है? सरदार पटेल के नाम पर मत मांगने वाली भाजपा अब सरदार साहब का अपमान कर रही है. गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी.’
सच कितनी खूबी से सामने आता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2021
नरेंद्र मोदी स्टेडियम
- अडानी एंड
- रिलायंस एंड
जय शाह की अध्यक्षता में!#HumDoHumareDo
शशि थरूर, कमलनाथ ने भी दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की ओर से भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी गई. शशि थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘शायद उन्हें एहसास हुआ होगा कि जिस गृह मंत्री के नाम पर ये स्टेडियम था, उन्होंने ही इनके मूल संगठन को बैन किया था. या शायद ट्रंप की तरह किसी दूसरे राष्ट्राध्यक्ष के लिए एडवांस बुकिंग की गई है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मसले पर ट्वीट किया. कमलनाथ ने लिखा, 'जो लोग बड़े काम करते हैं, दुनिया उन्हें याद करकर उनके नाम पर ख़ुद धरोहरों का नामकरण करती है लेकिन जो लोग सिर्फ जुमले उछालते हैं, वह अपने जीते जी अपने नाम पर धरोहरों का नामकरण करने में लगे रहते हैं? अहमदाबाद के “सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम “ का नाम अब “नरेंद्र मोदी स्टेडियम“ होगा? यह तो लौहपुरुष का अपमान है.
शंकरसिंह वाघेला ने भी ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है, ''सरदार पटेल एयरपोर्ट अदानी के नाम कर दिया. सरदार पटेल स्टेडियम मोदी के नाम कर दिया. देश की संपत्तियों की तरह स्टेडियम के दो पैवेलियन भी अपने उद्योगपति मित्रों के नाम कर दिया.यही तो है #HumDoHamareDoKiSarkar !''.
आपको बता दें कि बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया. इसी दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. जबकि इस पूरे हिस्से का नाम सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रखा जाएगा.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां करीब 1.32 लाख दर्शक क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं. बुधवार से ही यहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत हुई है.