scorecardresearch
 

UN में बोले पीएम मोदी- आतंकवाद, ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ उठेगी भारत की आवाज

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आवाज मानवता, मानव जाति और मानवीय मूल्यों के दुश्मन आतंकवाद, अवैध हथियारों की तस्करी, ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ उठेगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा का 75वां सत्र
  • संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का संबोधन
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने उठाए कई मुद्दे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद, ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग का मुद्दा भी उठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनके खिलाफ भारत की आवाज उठती रहेगी.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आवाज मानवता, मानव जाति और मानवीय मूल्यों के दुश्मन आतंकवाद, अवैध हथियारों की तस्करी, ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ उठेगी. भारत की सांस्कृतिक धरोहर, संस्कार, हजारों वर्षों के अनुभव, हमेशा विकासशील देशों को ताकत देंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने की प्रतिष्ठा और इसके अनुभव को हम विश्व हित के लिए उपयोग करेंगे. हमारा मार्ग जनकल्याण से जगकल्याण का है. भारत की आवाज हमेशा शांति, सुरक्षा, और समृद्धि के लिए उठेगी. भारत ने हमेशा पूरी मानव जाति के हित के बारे में सोचा है, न कि अपने निहित स्वार्थों के बारे में. भारत की नीतियां हमेशा से इसी दर्शन से प्रेरित रही हैं.

कोरोना पर चर्चा

इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना के हालात पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा, 'विश्व के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देश के तौर पर आज मैं वैश्विक समुदाय को एक और आश्वासन देना चाहता हूं. भारत की वैक्सीन प्रोडक्शन और वैक्सीन डिलिवरी क्षमता पूरी मानवता को इस संकट से बाहर निकालने के लिए काम आएगी.'

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के बाद बनी परिस्थितियों के बाद हम आत्मनिर्भर भारत के विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. भारत में ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी योजनाओं का लाभ, बिना किसी भेदभाव, प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे. भारत अपने गांवों के 150 मिलियन घरों में पाइप से पीने का पानी पहुंचाने का अभियान चला रहा है. कुछ दिन पहले ही भारत ने अपने 6 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड ऑप्टिकल फाइबर से कनेक्ट करने की बहुत बड़ी योजना की शुरुआत की है.

 

Advertisement
Advertisement