कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया और कहा कि पूरी कांग्रेस राहुल गांधी की टिप्पणियों और काम पर हंस रही है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी ने 2019 के मेनिफेस्टो में APMC एक्ट को खत्म करने की बात कही थी. लेकिन क्या राहुल गांधी यह स्वीकार करेंगे कि वह अब झूठ बोल रहे हैं या तब झूठ बोल रहे थे.
इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इन तीनों कानूनों को वापस लिए जाने तक उनकी पार्टी पीछे नहीं हटेगी. राहुल गांधी ने कहा, 'सिर्फ चार पांच बिजनेसमैन हैं. एयरपोर्ट, कोर्ट सब यही पांच लोग चला रहे हैं और कौन चलाने दे रहा है नरेंद्र मोदी.'
मोदी-माया टूट गयी, मोदी सरकार का अहंकार भी टूटेगा लेकिन अन्नदाता का हौसला ना टूटा है, ना टूटेगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 15, 2021
सरकार को कृषि विरोधी क़ानून वापस लेने ही होंगे!#SpeakUpForKisanAdhikar pic.twitter.com/xa2BhS5s2O
असल में राहुल गांधी दिल्ली के उप राज्यपाल के निवास के पास कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन के दौरान कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर तीखे वार किए. राहुल गांधी ने कहा कि ये जो मामला है, इसके पहले दो चीजें समझने की जरूरत है. ये जो आज बॉर्डर (दिल्ली) पर हो रहा है और तीन नए कानून आए हैं. ये शुरुआत नहीं है. शुरुआत बहुत पहले हुई है. सवाल मैं सालों से उठा रहा हूं.
राहुल गांधी ने कहा, 'पहली बार ये भट्टा परसौल में उठा था कि इस देश में किसान का क्या हक है? क्या किसान की जमीन उसकी है या किसी और की. जो किसान उगाता है उसका फायदा किसान को मिलेगा या किसी और को. मोदी जी ने लैंड एक्विजिशन बिल को रोकने की कोशिश की, केंद्र में कर नहीं पाए तो राज्य में रोक दिया.'
देखें: आजतक LIVE TV
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'अब ये जो तीन कानून हैं वो किसान को खत्म करने का कानून है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर गेहूं चावल नहीं उगता है तो हम बाहर से मंगा लेंगे. इस देश को आजादी अंबानी और अडानी ने नहीं दी है. आजादी को मेंटेन देश के किसानों ने किया है. जिस दिन देश की फूड सिक्योरिटी चली जाएगी, एक मोदी हैं और उनके दो तीन दोस्त हैं और दूसरी तरफ पूरा देश है. किसान को समझ में आ गया कि आजादी जा रही है. इसलिए वो खड़ा है.
अगला निशाना मिडिल क्लास
राहुल गांधी ने कहा कि देश को समझ में नहीं आ रहा है, अगला कदम मिडिल क्लास है. नरेंद्र मोदी और उनके दो तीन उद्योगपति मित्र आपसे छीनने जा रहे हैं. किसानों की खेती, युवाओं से रोगजार, रीटेल में देखिए, पॉवर में देखिए, सिर्फ चार पांच बिजनेसमैन हैं एयरपोर्ट, कोर्ट सब यही पांच लोग चला रहे हैं औऱ कौन चलाने दे रहा है...नरेंद्र मोदी.'
प्रधानमंत्री को फ़िक्र नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि कौन सी डिबेट हो रही है. अगर किसान परेड करना चाहता है तो दिक्कत क्या है. आज़ादी अंबानी अडानी ने नहीं किसानों ने दिलाई. ये कृषि कानून किसानों को ख़त्म कर देंगे. किसानों को खेती नहीं युवाओं को रोजगार नहीं. प्रधानमंत्री को फ़िक्र नहीं. पूरे देश में पीएम और सिर्फ चार पांच उद्योगपति ही दिखते हैं. सरकार किसानों को थकाना चाहती है. थक कर वो (सरकार) खुद ही चले जाएंगे. लेकिन किसान डटे रहेंगे.
मीडिया के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि देश में डिबेट कहां है? एक मोदी बोलते हैं पूरा मीडिया दिखा रहा है. सब एकतरफा है. डिबेट कहीं नहीं. ये मीडिया क्रिएटेड का माया है, ये माया टूटने वाली है और जिस दिन ये माया टूटी फिर देखना उसी दिन क्या होता है?.