scorecardresearch
 

मोदी कैबिनेट में पारस को शामिल करने से तिलमिलाए चिराग पासवान, पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट

चिराग पासवान ने पार्टी संविधान की दुहाई देते हुए धोखाधड़ी का आरोप लगाया. चिराग ने कहा कि पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति पारस को पहले ही पार्टी से निष्काषित किया जा चुका है.

Advertisement
X
चिराग पासवान पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट (फाइल-PTI)
चिराग पासवान पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट (फाइल-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पशुपति पारस को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से भड़के चिराग
  • पशुपति LJP से निष्कासित, मंत्रिमंडल में शामिल करने पर ऐतराज
  • धोखा देने के कारण पशुपति को LJP से निकाला गयाः चिराग

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद पशुपति पारस को मंत्री बनाए जाने और उससे पहले लोकसभा में एलजेपी संसदीय दल के नेता बनाने के दोहरे झटके से तिलमिलाए चिराग पासवान ने अब दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement

चिराग पासवान ने पार्टी संविधान की दुहाई देते हुए धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. चिराग ने कहा कि पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस को पहले ही पार्टी से निष्काषित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है.

चिराग ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी के इस अधिकार का पूर्ण सम्मान है कि वे अपनी टीम में किसे शामिल करते हैं और किसे नहीं. लेकिन जहां तक एलजेपी का सवाल है तो पशुपति पारस हमारे दल के सदस्य नहीं हैं. पार्टी को तोड़ने जैसे कार्यों को देखते हुए उन्हें मंत्री और उनके गुट से बनाया जाए तो LJP का कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- 'परफॉर्मेंस पैमाना तो PM को भी हट जाना चाहिए', कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस का तंज

लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा पार्टी से निकाले गए सांसदों में से पशुपति पारस को नेता सदन मानने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उनके फैसले पर पुनर्विचार याचिका दी थी जो अभी भी विचाराधीन है.

लोक जनशक्ति पार्टी ने आज लोकसभा अध्यक्ष के प्रारम्भिक फैसले जिसमें पार्टी से निष्कासित सांसद पशुपति पारस को एलजेपी का नेता सदन माना था, के फैसले के खिलाफ आज दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.

 

Advertisement
Advertisement