scorecardresearch
 

'I.N.D.I.A गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं', MP में सपा-कांग्रेस विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में कहा, I.N.D.I.A गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें कुछ आंतरिक कलह देखी जा सकती है. यह I.N.D.I.A गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है.

Advertisement
X
सपा-कांग्रेस विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
सपा-कांग्रेस विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच हुए विवाद पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है.  

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में कहा, I.N.D.I.A गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. कुछ आंतरिक कलह, जो नहीं होनी चाहिए थी, देखी जा सकती है. खासकर उन चार-पांच राज्यों में जहां चुनाव हो रहे हैं. हमने देखा है कि कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे से लड़ रहे हैं. दोनों दल कह रहे हैं कि वे यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह I.N.D.I.A गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है. शायद इन राज्य चुनावों के बाद हम फिर मिलेंगे और साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगे. 

उमर अब्दुल्ला के बयान पर JDU की प्रतिक्रिया

वहीं उमर अब्दुल्ला के बयान पर जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू ने अब्दुल्ला की चिंता पर कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर हाल की घटनाओं पर अपनी चिंता जताई है. उनकी चिंताएं वाजिब हैं. हम विधानसभा चुनावों के बाद फिर एकसाथ बैठेंगे और फिर विचार-मंथन करेंगे कि कैसे केंद्र से बीजेपी को हटाया जाए."
 

Advertisement

'हम नहीं उलझना चाहते...' अखिलेश-वखिलेश वाले बयान पर भड़कने के बाद अब कमलनाथ पर नरम हुए सपा अध्यक्ष

हाल ही में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच विवाद देखने को मिला था, जिसमें अखिलेश यादव और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच बयानबाजी सामने आई थी. 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं होने पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस को निशाने पर लिया था और कहा था, पहले सीटें दिए जाने का आश्वास दिया गया. उम्मीदवारों की सूची भी मंगवाई गई. बाद में सपा को सीटें नहीं दी गईं. अखिलेश का कहना था कि यदि मुझे यह पहले पता होता कि गठबंधन विधानसभा स्तर पर नहीं है तो कांग्रेस से कभी बात ही नहीं करते. अखिलेश ने कांग्रेस को चेतावनी भी दी थी और कहा था, यूपी में कांग्रेस के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा, जैसे हमारे साथ कांग्रेस मध्य प्रदेश में कर रही है. 

अखिलेश 6 चाहते थे, दिग्विजय 4 दिला रहे थे... जानें MP में सीट शेयरिंग को लेकर कहां बिगड़ी बात 

इसके बाद जब कमलनाथ से एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कह दिया, "छोड़ो भई, अखिलेश-वखिलेश." पीसीसी चीफ की इस टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी की ओर से नाराजगी जताई थी. वहीं अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हम इन सब मामलों में नहीं उलझना चाहते हैं. 

Advertisement

सपा अध्यक्ष ने कहा, "ये बात तो ठीक कही उन्होंने... वखिलेश कौन है... अखिलेश तो है ना... तो अगर ये बातें कहेंगे तो समाजवादी पार्टी भी इन बातों को कह सकती है, लेकिन हम उन उलझनों में नहीं फंसना चाहते हैं. कमलनाथ जी से हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं. नाम देखो उनका कितना अच्छा है. जिनके नाम में ही कमल हो तो वो वखिलेश ही कहेंगे. अखिलेश तो नहीं कहेंगे ना." 

(इनपुट- आदित्य वैभव)

Live TV

Advertisement
Advertisement