प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को हेराल्ड हाउस में फिर तलाशी अभियान चलाया. ईडी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में हेराल्ड हाउस में सर्च की. इससे पहले मंगलवार को ईडी ने हेराल्ड हाउस में बने यंग इंडियन के दफ्तर को सील कर दिया था. ईडी ने यंग इंडिया के दफ्तर पर बुधवार को नोटिस चिपकाया था कि कोई भी बिना अनुमति के ईडी दफ्तर में नहीं जाएगा.
उधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ''जब संसद का सत्र चल रहा है तब ED ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजा. वे दोपहर लगभग 12:20 संसद से निकले और ED के समक्ष पेश हुए मोदीशाही का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है.''
कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे के समन के विरोध में प्रदर्शन न करने के लिए कहा है. लेकिन हम कल विरोध करेंगे. हम नहीं डरते, उन्हें हमें गिरफ्तार करना है, तो कर लें.
ईडी को मिले हवाला के सबूत
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान ईडी को तीसरे पक्ष और नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संस्थाओं के बीच हवाला लेनदेन के सबूत मिले हैं. यंग इंडियन परिसर में तलाशी पूरी करने के बाद ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकता है. तलाशी के दौरान, ईडी को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो मुंबई और कोलकाता में ऑपरेटरों से हवाला लेन देन को दिखाते हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ इस केस में इसे बड़ा सबूत माना जा रहा है.
ईडी अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बयानों का एनालिसिस कर रहा है. ईडी सोनिया और राहुल गांधी के इस दावे से सहमत नहीं है कि एजेएल और यंग इंडियन के संबंध में सभी वित्तीय फैसले मोती लाल वोरा द्वारा लिए गए थे. ईडी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के उस बयान से भी सहमत नहीं है, जिसमें दोनों ने कहा है कि उन्हें कंपनी से कोई लाभ नहीं मिला.
राहुल गांधी बोले- हम डरने वाले नहीं
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि ईडी के जरिए नेशनल हेराल्ड की जांच डराने वाली रणनीति का हिस्सा है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं. उनको जो करना है, कर लें. वो सोचते हैं कि दबाव डालकर हमें चुप किया जा सकता है. लेकिन हम पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि देश की रक्षा करने, लोकतंत्र की रक्षा करने, देश में भाईचारे को कायम रखने के लिए काम करते रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी और अमित शाह जो देश में कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के खिलाफ है. हम इसके विरोध में खड़े रहेंगे. राहुल ने कहा कि भागने की बात वो लोग कर रहे हैं. हमारा काम देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना हैं. देश में एकता को कायम रखना है और वो हम करते रहेंगे.