Rahul Gandhi ED Inquiry: नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी पूछताछ में शामिल होने के लिए राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच चुके हैं. वहां उनसे ईडी के तीन अफसर अब पूछताछ कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी का बयान PMLA के सेक्शन 50 के तहत दर्ज किया जाएगा. यह पूछताछ लंबी चल सकती है, सवालों की पूरी लिस्ट है, जिनके जवाब राहुल से लिखित में लिये जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी से सवाल-जवाब चार से पांच घंटे चल सकते हैं. इस बीच राहुल को लंच ब्रेक भी दिया जाएगा.
राहुल से हो रही पूछताछ की लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें
राहुल गांधी से ED क्या-क्या सवाल पूछ रही?
राहुल से तीन अफसर पूछताछ कर रहे
राहुल गांधी से ईडी के तीन अफसर पूछताछ कर रहे हैं. तीनों का रोल अलग-अलग होगा. इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसर राहुल गांधी से सवाल पूछेंगे. वहीं दूसरा अफसर राहुल के बयान को टाइप करेगा.
इसके अलावा तीसरे अफसर डिप्टी डायरेक्टर रैंक के होंगे. वह राहुल से पूछे जा रहे सवालों को सुपरवाइज करेंगे.
ईडी जब किसी से ऐसे पूछताछ करती है तो उससे पहले शपथ भी दिलवाती है. इसमें कहलवाया जाता है कि शख्स जो भी कहेगा वह सच होगा. राहुल से भी ऐसी शपथ दिलाई जाएगी.राहुल से जो भी सवाल पूछे जाएंगे, उसका जवाब उनको लिखित में देना होगा. फिर राहुल को वे जवाब पढ़कर सुनाए जाएंगे, फिर उसपर राहुल के साइन होंगे. फिर इन जवाबों को टाइप किया जाएगा, फिर उसपर राहुल के साइन होंगे.
क्या है नेशनल हेराल्ड केस?
साल 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दाखिल कर आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. स्वामी के मुताबिक यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.