नेशनल हेराल्ड केस (national herald case) में राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से नया समन भेजा गया है. अब उनको पूछताछ में शामिल होने के लिए 13 जून को बुलाया है. ईडी ने पहले उनको 2 जून को बुलाया था, लेकिन वह फिलहाल विदेश में हैं. इस वजह से वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे और इसके लिए कोई नई तारीख मांगी गई थी.
National Herald Case में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी पूछताछ होनी है. उनको 8 जून को ईडी ने बुलाया है. हालांकि, सोनिया गांधी को कल ही कोरोना हो गया है. कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, अगर तबतक सोनिया ठीक हो गईं तो वह पूछताछ में जरूर शामिल होंगी.
सोनिया के बाद अब शुक्रवार को प्रियंका गांधी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भी सामने आई.
नेशनल हेराल्ड केस क्या है?
नेशनल हेराल्ड का मामला 2012 में चर्चा में आया था. तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है.
स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.