scorecardresearch
 

Terror Funding केस में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 ठिकानों पर छापेमारी

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने श्रीनगर में 9 ठिकानों पर छापेमारी की है. NIA अफसरों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवान भी हैं. जांच एजेंसी ने जिन लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है, उनमें से एक ट्रांसपोर्ट विभाग से रिटायर्ड है.

Advertisement
X
NIA. (फाइल फोटो)
NIA. (फाइल फोटो)

टेरर फंडिंग केस में बड़ा एक्शन लेते हुए नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 9 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस रेड में एनआईए के अफसरों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवान भी हैं.

Advertisement

NIA ने श्रीनगर के कलमदानपोरा में मुजम्मिल शफी खान (25) के घर पर रेड की. बता दें कि मुजम्मिल रेवलॉन कंपनी में कास्मेटिक मार्केटिंग का काम करता है. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने श्रीनगर के नवाबाजार में भी छापा मारा. नवाबाजार के बाद जांच एजेंसी ने श्रीनगर के गोकदल में मुस्ताक अहमद के घर पर छापा मारा. मुस्ताक रोड एंड ट्रांसपोर्ट विभाग से रिटायर्ड है.

SIA ने भी पकड़ा था टेरर फंडिंग नेटवर्क

हाल ही में जनवरी में विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने आतंकी फंडिंग में शामिल एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए दोनों आरोपियों पर क्रॉस बॉर्डर नारकोटिक्स सिंडिकेट में शामिल होने का इल्जाम था. टेरर फंडिंग मामले में जम्मू के सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सैफ-उद-दीन और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के पूर्व सरपंच फारूक अहमद जंगल की गिरफ्तारी की गई थी.

Advertisement

पुलवामा-शोपियां में भी की गई थी छापेमारी

इससे पहले जून 2023 में भी जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में टेरर फंडिंग के मामले में रेड की थी. तब साउथ कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. एनआईए की रेड पुलवामा जिले के दो गांव सेदरगुंड और रत्नीपोरा में हुई थी. 

70 से ज्यादा ठिकानों पर NIA ने की थी छापेमारी 

इससे पहले श्रीनगर में जी20 की बैठक से पहले आतंकवाद से जुड़े मामलों में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों श्रीनगर, पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुंछ और कुपवाड़ा में 15 स्थानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले भी एनआईए 70 से ज्यादा जगहों पर आतंकियों और उनकी मदद करने वालों पर छापा मार चुकी है.

(रिपोर्ट: मीर फरीद)

Live TV

Advertisement
Advertisement