scorecardresearch
 

National Youth Day 2024 Wishes, Quotes: युवाओं में जोश भर देंगे ये मोटिवेशनल संदेश, राष्ट्रीय युवा दिवस पर नौजवानों को भेजकर करें विश

National Youth Day Wishes and Messages: हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद की जयंती को ही राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Advertisement
X
National Youth Day (Freepik)
National Youth Day (Freepik)

Happy National Youth Day: नेशनल यूथ डे हर साल स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के रूप में 12 जनवरी को मनाया जाता है. भारत सरकार ने पहली बार 12 जनवरी 1984 से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का ऐलान किया था. इस साल 40वां राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Advertisement

>खड़े हो जाओ हिम्मत वाले बनो
सब जवाबदारियां अपने सर ओढ़ लो और याद रखो 
अपने नसीब के रचयिता आप खुद हो. 
युवा दिवस की बहुत बहुत बधाई.

 

>युवा शक्ति की शक्ति,
सबसे अलग और तेज है…
उसका सम्मान करें.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

 

>स्वतंत्र होने का साहस करो, 
जहां तक तुम्हारे विचार जाते हैं. 
वहां तक जाने का साहस करो, 
और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो. 
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं.

 

>भाग्यशाली है वो देश,
जिसमें युवा शक्ति का वास है.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

 

>युवा किसी भी देश के लिए आशीर्वाद समान हैं,
क्योंकि वो ही देश के भविष्य को परिभाषित करते हैं.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

 

>देश के युवाओं को सशक्त किए बिना, हम प्रगति और विकास के बारे में नहीं सोच सकते
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

Advertisement

 

>युवाओं में समाज के मुद्दों को चुनौती देने की शक्ति है
युवाओं की ऊर्जा बेजोड़ है और इसमें बदलाव लाने की क्षमता है.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

 

>जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, 
ठीक उसी समय पर उसे करना चाहिये, 
नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement