scorecardresearch
 

इधर सिद्धू जेल में, उधर पत्नी को कैंसर, नवजोत कौर बोलीं- ये रब दी मर्जी

नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के एक रोड रेज मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. उनकी पत्नी नवजोत कौर ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी कि वह स्टेज-2 कैंसर से जूझ रही हैं. सिद्धू को पिछले साल 20 मई को जेल भेजा गया था.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ
नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने गुरुवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर स्टेज-2 कैंसर से पीड़ित हैं.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह (नवजोत सिंह सिद्धू) ऐसे अपराध के लिए जेल में बंद हैं, जो उन्होंने किया ही नहीं. इस मामले में शामिल सभी लोगों को माफ कर दिया है. हर दिन बाहर आपका इंतजार करना शायद आपसे ज्यादा कष्टदायक है. हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं. मैं बार-बार आपको न्याय से वंचित होते देखकर आपका इंतजार कर रही हूं. एक छोटी ग्रोथ देखने को मिली. पता था कि यह खराब है.

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि आपका इंतजार कर रही हूं. यह देख रही हूं कि आपको हर बार न्याय से दूर रखा जा रहा है. सच में बहुत ताकत होती है लेकिन यह बार-बार आपका इम्तिहान लेता है. कलयुग. माफ करना इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि यह स्टेज-2 कैंसर है. आज सर्जरी हो रही है. इसमें किसी का दोष नहीं है क्योंकि ईश्वर को यही मंजूर है.

Advertisement

बता दें कि अमृतसर से पूर्व विधायक नवजोत सिंह सिद्धू 1988 रोड रेज मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे हैं. उन्हें पिछले साल 20 मई को जेल भेजा गया था. उन्होंने इसके लिए पटियाला की एक कोर्ट के सामने सरेंडर किया था.

क्या है मामला?

27 दिसंबर 1988 की शाम सिद्धू अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट पहुंचे थे. ये जगह उनके घर से 1.5 किलोमीटर दूर थी. उस समय सिद्धू एक क्रिकेटर थे. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुए एक साल ही हुआ था.

इसी मार्केट में कार पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई. बात हाथापाई तक जा पहुंची. सिद्धू ने गुरनाम सिंह को घुटना मारकर गिरा दिया. उसके बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट में आया कि गुरनाम सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. उसी दिन सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर पर कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ था.

Advertisement
Advertisement