scorecardresearch
 

पूर्व सांसद नवनीत राणा को कोर्ट से नोटिस, असदुद्दीन ओवैसी को धमकी देने का आरोप

हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी को धमकी देने के मामले में पूर्व सांसद नवनीत राणा को हैदराबाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. यह मामला उनके एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने ओवैसी भाइयों को चुनौती दी थी. अदालत ने राणा को 28 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी, नवनीत राणा
असदुद्दीन ओवैसी, नवनीत राणा

हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी को धमकी देने के मामले में पूर्व सांसद नवनीत राणा को हैदराबाद कोर्ट ने 28 फरवरी को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है. यह मामला नवनीत राणा द्वारा दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने ओवैसी भाइयों को चुनौती दी थी.

Advertisement

यह विवाद तब शुरू हुआ जब नवनीत राणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा दी जाए तो ओवैसी भाइयों को पता भी नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए. यह बयान असदुद्दीन ओवैसी के भाई.

यह भी पढ़ें: संभल के लोगों ने ओवैसी का दावा किया खारिज, बोले- पलायन जैसी कोई बात नहीं, ताले लटकने की बात कहना गलत

2019 में निर्दलीय सांसद बनी थी नवनीत राणा

नवनीत राणा 2019 में अमरावती से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और सांसद बनी थीं. उन्होंने यह बयान तब दिया जब वे बीजेपी की हैदराबाद से उम्मीदवार माधवी लता के चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं.

बीजेपी इसके माध्यम से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई को मजबूती दे रही थी. ओवैसी पिछले 19 वर्षों से लगातार हैदराबाद से लोकसभा सदस्य हैं और एआईएमआईएम के प्रमुख भी हैं.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने एक घंटा देने की बात कही थी!

नवनीत राणा के बयान के जवाब में, असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस ने नवनीत राणा की आलोचना की थी. ओवैसी ने कहा था, "मैं प्रधानमंत्री मोदी से 15 सेकंड, बल्कि एक घंटा देने की बात कहूंगा. हमें कोई डर नहीं है. हम देखना चाहते हैं कि मानवता कितना बची है."

यह भी पढ़ें: 'बचाने नहीं, बर्बाद करने के लिए लाया गया वक्फ बिल', ओवैसी का JPC रिपोर्ट पर तीखा हमला

इस पूरे विवाद के मद्देनजर, हैदराबाद कोर्ट ने नवनीत राणा को नोटिस जारी किया है और उन्हें 28 फरवरी को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है. यह देखना होगा कि कोर्ट में इस मामले की कानूनी प्रक्रिया किस दिशा में जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement