सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने कहा था कि खार पुलिस स्टेशन में हिरासत के दौरान उनके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ था. वहीं, बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को गृह राज्यमंत्री और गृह सचिव से मुलाकात कर महाराष्ट्र के हालातों के बारे में जानकारी दी थी. अब गृह मंत्रालय महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से जवाब मांगा है.
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महाराष्ट्र के बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रदेश सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगेगा. बीजेपी के दल ने गृह राज्यमंत्री राय से से नॉर्थ ब्लॉक में मुलाकात कर उन्हें राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया था. इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से भी मुलाकात कर ये मुद्दा उठाया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी और खार थाने में अमानवीय व्यवहार के आरोपों के बारे में एक रिपोर्ट मांगी है. इतना ही नहीं, गृह मंत्रालय के इस निर्णय से पहले लोकसभा विशेषाधिकार और आचार समिति ने भी महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगने के लिए कहा था.
बता दें कि सोमवार को बीजेपी के दल ने दिल्ली में गृह सचिव अजय भल्ला सहित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी. साथ ही बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने खार पुलिस स्टेशन में उन पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया था.