Navratri 2nd Day Devi Brahmacharini Wishes: नवरात्रि के दूसरे दिन मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की उपासना की जाती है. इनको ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है. कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण इन्हें ब्रह्मचारिणी कहा गया है. विद्यार्थियों के लिए और तपस्वियों के लिए इनकी पूजा बहुत ही शुभ फलदायी होती है. नवरात्रि के दूसरे दिन आप अपने करीबियों-प्रियजनों को भेज सकते हैं खास शुभकामना संदेश.
> मां ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे
नवरात्रि 2024 के दूसरे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं....
> जय मां ब्रह्मचारिणी।।
मां ब्रह्मचारिणी आपको अच्छा स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य दें
हैप्पी शुभ नवरात्रि 2024.....
> जय मां ब्रह्मचारिणी।।
"ऊर्जा (शाक्ति), धन (लक्ष्मी), और ज्ञान (ज्ञान) से भरी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...
> नवरात्रि के दुसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी,
आपके जीवन में नई आशाएं, अवसर लाएं और इसे समृद्ध बनायें
शुभ नवरात्रि 2024...
> मां ब्रह्मचारिणी आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशी लाएं
मां ब्रह्मचारिणी का दिव्य आशीर्वाद सदैव आपके साथ रहे
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2024..."
> मां करतीं सबका उद्धार हैं,
मां करतीं सबकी बेड़ा पार हैं
मां सबके कष्टों को हरती हैं,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती हैं
नवरात्रि 2024 के दूसरे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं....
> या देवी सर्वभूतेषु मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
> दधाना कर पद्माभ्याम अक्षमाला कमण्डलू.
देवी प्रसीदतु मई ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा..
ॐ देवी ब्रह्मचारिण्यै नमः॥
नवरात्रि 2024 के दूसरे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं....