कोच्चि में शनिवार को नौसेना वायु स्टेशन, आईएनएस गरुड़ के रनवे पर एक चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना नौसेना एयर स्टेशन पर रखरखाव टैक्सी जांच के दौरान हुई. नौसेना के प्रवक्ता ने एक्स पर साझा किए गए एक बयान में कहा कि दुर्घटना में एक ग्राउंड क्रू सदस्य की मौत हो गई.
बयान में कहा गया है, 'आईएनएस गरुड़, कोच्चि में रखरखाव टैक्सी जांच के दौरान एक चेतक हेलीकॉप्टर जमीनी दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसके बाद एक ग्राउंड क्रू की जान चली गई.' नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और सभी नौसेना कर्मियों ने ग्राउंड क्रू सदस्य योगेन्द्र सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया.
एक अन्य बयान में कहा गया कि एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय नौसेना के सभी कर्मी मौत पर शोक व्यक्त करते हैं और कोच्चि में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले एलएएम योगेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हैं और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.