scorecardresearch
 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- नवाब मलिक को समीर वानखेड़े के खिलाफ बोलने से नहीं रोका जा सकता, लेकिन...

समीर वानखेड़े के पिता ने कोर्ट से नवाब मलिक को उनके परिवार के खिलाफ बयान देने से रोकने की मांग की थी. कोर्ट ने उनकी मांग को ठुकराते हुए कहा कि राइट टू स्पीच के चलते नवाब मालिक को बोलने का अधिकार है. प्रथम दृष्टया नवाब मलिक का वानखेड़े के खिलाफ आरोप झूठा नहीं है.

Advertisement
X
नवाब मलिक हो है बोलने का अधिकार- बॉम्बे हाई कोर्ट
नवाब मलिक हो है बोलने का अधिकार- बॉम्बे हाई कोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलिक को टिप्पणी करने का अधिकार
  • मलिक को टिप्पणी से नहीं रोका जा सकता
  • वेरीफाई करने के बाद ही कुछ पोस्ट करें-HC

एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से निराशा हाथ लगी. उन्होंने कोर्ट से नवाब मलिक (Nawab Malik) को उनके परिवार के खिलाफ बयान देने से रोकने की मांग की थी. सोमवार को कोर्ट ने उनकी मांग को ठुकराते हुए कहा कि नवाब मालिक को बोलने का अधिकार (Right to Speech) है.

Advertisement

कोर्ट का कहना है कि नवाब मलिक को सरकारी अधिकारी वानखेड़े के खिलाफ बोलने से नहीं रोका जा सकता है, हालांकि बोलने से पहले उन्हें तथ्यों का वेरिफिकेशन करना चाहिए.

मलिक को टिप्पणी करने का अधिकार है

न्यायमूर्ति जामदार ने कहा कि जनता को सरकारी अधिकारियों के कार्यों की जांच करने और उन पर टिप्पणी करने का अधिकार है. हालांकि, ऐसा तथ्यों के उचित सत्यापन के बाद किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वानखेड़े की निजता के अधिकार और मलिक के भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को भी संतुलित करना आवश्यक है. इसलिए, नवाब मालिक पोस्ट कर सकते हैं. लेकिन वे पूरी तरह से वेरीफाई करने के बाद ही कुछ पोस्ट करें. 

नवाब मलिक के ट्वीट दुर्भावना से प्रेरित थे

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने कहा कि समीर वानखेड़े के खिलाफ नवाब मलिक के ट्वीट दुर्भावना से प्रेरित थे. अदालत ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि मलिक ने वैरिफिकेशन के बाद में ही ट्वीट किए हैं. हालांकि प्रथम दृष्टया और रिकॉर्ड के आधार पर, यह नहीं कहा जा सकता है कि मलिक द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं.

Advertisement

मलिक के वकील अतुल दामले ने कहा था कि उनके ट्वीट और प्रेस कॉन्फ्रेंस दो अहम बातों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से किए गए हैं- पहले ये कि समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं और उन्होंने सरकारी नौकरी झूठे तरीके से यह बोलकर हासिल की है कि वह अनुसूचित जाति से आते हैं. दूसरा यह कि इस बात के सबूत हैं कि समीर वानखेड़े ने एनसीबी द्वारा दायर मामलों में रिश्वत ली. 

कोर्ट के फैसले पर नवाब मिलक ने ट्वीट करके कहा कि- सत्यमेव जयते,अन्याय के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेंगी.

 

Advertisement
Advertisement