scorecardresearch
 

नवाज शरीफ की बधाई स्वीकार, लेकिन... धन्यवाद के साथ PM मोदी ने खींच दी 'सुरक्षा' की दीवार

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने बधाई देते हुए कहा कि तीसरी बार पद्भार संभालने पर मोदी जी को मेरी हार्दिक बधाई. हालिया चुनावों में आपकी पार्टी की जीत से आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास का पता चलता है. आइए, नफरत को उम्मीद से खत्म कर दें और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों के भाग्य को चमकाने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की 2015 में मुलाकात हुई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की 2015 में मुलाकात हुई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभाल ली है. लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत और लगातार तीसरी बार ये पद संभालने पर पीएम मोदी को देश-दुनिया से बधाइयां मिल रही हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बाद अब उनके बड़े भाई नवाज शरीफ ने भी मोदी को बधाई दी है.

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने बधाई देते हुए कहा कि तीसरी बार पद्भार संभालने पर मोदी जी को मेरी हार्दिक बधाई. हालिया चुनावों में आपकी पार्टी की जीत से आपके नेतृत्व में लोगों के विश्वास का पता चलता है. आइए, नफरत को उम्मीद से खत्म कर दें और दक्षिण एशिया के दो अरब लोगों के भाग्य को चमकाने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं.

नवाज शरीफ के इस बधाई संदेश पर पीएम मोदी ने आभार जताते हुए कहा कि नवाज शरीफ आपके संदेश की सराहना करता हूं. भारत के लोग हमेशा शांति, सुरक्षा और प्रगतिशील विचारों के लिए खड़े रहे हैं. हमारे लोगों की भलाई और सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता बनी रहेगी. 

PM मोदी को किस-किसने दी थी बधाई?

पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब तक जवाहरलाल नेहरू ही एकमात्र प्रधानमंत्री थे, जो लगातार तीन बार सत्ता में आए थे. 

Advertisement

मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दुनियाभर के तमाम देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने उन्हें बधाई दी थी. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उन्हें बधाई देते हुए कहा था कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और एनडीए को 2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार सफल होने पर बधाई. उन्होंने कहा था कि मैं दोनों देशों की साझा समृद्धि के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा था कि नई चुनावी जीत और अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं. निश्चित है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने और हमारे राष्ट्रों और हमारे लोगों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे.

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने कहा था कि वो भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को बधाई. वो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. 

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा था कि एनडीए की जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास को दिखाया है. सबसे करीबी पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका, भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर है.

Advertisement

2024 चुनाव में NDA को मिला था बहुमत

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटों पर हासिल की है. वहीं, एनडीए को 292 सीटें मिलीं हैं. 2019 की तुलना में इस बार एनडीए को बहुत नुकसान हुआ है. पिछले चुनाव में एनडीए ने 350 से ज्यादा सीटें मिली थी. तब बीजेपी ने अपने बूते पर 303 सीटें जीती थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली. मोदी सरकार 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 हैं, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे. इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है. मोदी कैबिनेट 3.0 में ऐसे कई मंत्रियों को शामिल किया गया है, जो मोदी सरकार 2.0 में भी मंत्री रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement