छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस ने गुरुवार को एक नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 6.20 लाख के 2000 के नोट बरामद किए हैं. नक्सल समर्थक एक नक्सली कमांडर के दिए हुए पैसे बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी पुलिस ने रास्त में उसे गिरफ्तार कर लिया.
बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गावर्ना ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली समर्थक की पहचान महेश बडसे (24) के रूप में हुई है. वह मुरदंडा कोमाथगुडा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसे आवापल्ली में एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, महेश बाइक से पैसे जमा करने के लिए बैंक जा रहा था. दरअसल, RBI ने हाल ही में 2000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. आरबीआई ने 2000 के नोटों को 30 सितंबर तक बदलने या जमा करने का समय दिया है.
पुलिस पूछताछ में महेश ने बताया कि उसे नक्सलियों के बासागुड़ा स्थानीय संगठन दस्ते के कमांडर 'शंकर' और नेंद्रा रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल के अध्यक्ष हड़मा कुहरामी से 9 लाख रुपये के 2000 के नोट मिले थे. इस पैसे को अलग अलग बैंकों में जमा कर बाद में निकाला जाना था.
महेश ने तीन दिन पहले एक निजी बैंक में 1.8 लाख रुपये जमा किए थे, जबकि एक लाख रुपए उसने खर्च कर लिए थे. पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने महेश के पास से 6.20 लाख रुपये और कुछ माओवादी पर्चे बरामद किए हैं और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
इससे पहले पुलिस ने बीजापुर से ही 6 लाख के 2000 के नोटों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों नक्सली कमांडर के करीबी थे. जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बासागुड़ा के रहने वाले गजेंद्र माडवी और लक्ष्मण कुंजाम को गिरफ्तार किया था. दोनों के पास से 2-2 लाख की 3 गड्डियां और नक्सली पर्चे बरामद किए थे.