scorecardresearch
 

गांधी हत्या से गुजरात दंगे तक... NCERT ने क्या बदला जिस पर विवाद हो रहा है?: दिन भर, 5 अप्रैल

NCERT की किताबों से गांधी हत्या और गुजरात दंगे से जुड़ी बातें क्यों हटाई जा रही हैं, केविड के बढ़े हुए केसेज़ क्या आहट हैं चौथे फ़ेज के आने का, उपाय क्या है, पेपर लीक मामला क्या है जिसके कारण तेलंगाना में बीजेपी के मुखिया की गिरफ़्तारी हुई, इज़राइल के अल अक़्सा मस्जिद के भीतर पुलिस का जाना क्यों है बड़ी बात, सुनिए 'दिन भर' में प्रड्यूस- रोहित त्रिपाठी साउंड मिक्स- अमृत रज्जी डिस्क्लेमर- इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए विचार एक्स्पर्ट के निजी हैं.

Advertisement
X
DB
DB

गांधी हत्या से जुड़ी बातें पाठ्यक्रम से बाहर

Advertisement

वैसे तो अकादमिक खबरें,अकादमिक जगत से जुड़े बदलाव सुर्खियों में कम ही जगह पाती हैं लेकिन कल एनसीईआरटी की नई छप के आई किताबों से राजनीति से लेकर अकैडेमिक्स तक बवाल मचा हुआ है.  

 

दो प्रमुख बातें हैं इन बदलावों से जुड़ी हुई .  

 राजनीति विज्ञान की पुरानी पाठ्य पुस्तक से वो पक्त‍ियां हटाई गईं जिसमें उल्लेख है कि गांधी उन लोगों द्वारा विशेष रूप से नापसंद किए जाते थे जो चाहते थे भारत एक हिंदुओं का देश बन जाए जैसे कि पाकिस्तान मुसलमानों के लिए बना था. और इसी वजह से उनकी हत्या हुई.  

इसके अलावा एनसीईआरटी ने 12वीं राजनीतिक विज्ञान की किताब से NCERT ने गुजरात दंगों के साथ ही अन्य विषयों को भी हटाया है.  

आज सुबह इस खबर के आते ही राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आने लगी. विपक्षी पार्टी इसे शिक्षा में राजनीति करना बता रही हैं. सुनिए 'दिन भर' में

Advertisement

 

कोविड ने तोड़ा 6 महीने का रिकॉर्ड

3 साल पहले कोविड ने जब दस्तक दी थी तो मोटिवेशनल नारे,वैक्सीनेशन अभियान और डॉक्टरों का अश्योरेंस सुन कर लगता था कि ये बीमारी कुछ दिन के भीतर ज़ड़ से खत्म हो जाएगी.  

 

लेकिन आज तीन साल बाद इसका असर और इससे नुकसान तो जरूर कम हुआ लेकिन ये वायरस नहीं गया. आज भी हम इसपर बात कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड के 4446 नये मामले आए हैं. जो पिछले छह महीने में पहली बार है. आखिरी बार कोविड के नये मामले 4000 से पार 29 सितंबर को हुए थे. इन 4000 से ज्यादा केसेस में केरल में 1 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 711 , दिल्ली में 521, और कर्नाटक-गुजरात में 324 केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना से हुई 15 मौतों में 4 सिर्फ महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.  

अब ये बढ़े केसेस कितनी बड़ी चिंता हैं और पिछली बार से कितना माइल्ड या  कितने सीरियस है, सुनिए 'दिन भर' में

 

तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष गिरफ़्तार

तेलंगाना से देर रात एक विडिओ आया. चार या पाँच पुलिसवाले एक शख्स को उठाए हुए हैं, उसके टांगों और हाथों को पकड़ के. उन पर राज्य में हुए पेपर लीक में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. इसके बाद राजनीतिक तौर पर बयानबाजी भी तेज हुई और आज प्रदर्शन भी चल रहे हैं. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति हैं तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंदी संजय।  

Advertisement

सत्ताधारी दल बीआरएस कह रहा है कि सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी और उसके लोगों ने जान बूझ कर पेपर लीक कराया. वहीं बीजेपी कह रही है कि राज्य में प्रधानमंत्री के दौरे से तीन दिन पहले साजिशन हमारे प्रदेश अध्यक्ष को फँसाया गया है. सुनिए 'दिन भर' में

 

अल-अक़्सा मस्जिद में पुलिस

इज़रायल के यरूशलम के पुराने शहर में एक मस्जिद है, जिसे अल-अक्सा मस्जिद के नाम से जाना जाता है, यहूदी इसे टेंपल माउंट कहते हैं. इज़रायल पुलिस के ऊपर आज ये आरोप लगा कि उसने अल-अक्सा मस्जिद के भीतर घुस कर नमाज़ पढ़ने वालों पर हमला कर दिया, हालांकि पुलिस का कहना है कि ये कार्यवाई दंगे को काबू करने के लिए मजबूरी में की गई क्योंकि दंगाई पत्थर डंडे के साथ मस्जिद के भीतर चले गए थे. अंतरराष्ट्रीय प्रेस में फिलिस्तीनी विटनेस के हवाले से ये लिखा जा रहा है कि इज़रायल पुलिस ने मस्जिद के भीतर स्टन ग्रेनेड, आंसू गैस और नमाज़ियों के ऊपर अत्यधिक बल का प्रयोग किया और उन्हें बंदूक के बट से भी मारा गया.इस घटना की प्रतिक्रिया में इज़रायल के दक्षिणी शहरों पर गाजा की ओर से 9 राकेट दागे गए. फ़िलिस्तीन के प्रधानमंत्री महम्मूद अबास की ओर से बयान आया है कि हम पवित्र स्थलों पर लाल रेखाओं को पार करने  खिलाफ कब्जे की चेतावनी देते हैं, जिससे एक बड़ा विस्फोट होगा. हालांकि इस मस्जिद में ऐसा पहली बार नहीं हुआ, साल 2021 के मई महीने में इज़रायल और फ़िलिस्तीन के बीच की हिंसा अल-अक्सा के परिसर तक पहुंच गई थी. सुनिए 'दिन भर' में

Advertisement
Advertisement