scorecardresearch
 

अजित पवार ने शरद पवार को 'रिटायर' कर दिया है?

एनसीपी किसकी है ये जताने को अजीत पवार और शरद पवार के बीच शक्ति प्रदर्शन हुआ है आज, प्रवेश शुक्ला जिसने एक व्यक्ति पर पेशाब कर दिया,मध्यप्रदेश के चुनावी बरस में एक बड़ा मुद्दा और चिंता बना है, आज मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मीटिंग हुई, आपत्तियाँ क्या हैं यूनिफॉर्म सिविल कोड से इस बोर्ड को, उज्जैन में अब महाकाल के दर्शन के पैसे लगेंगे. प्रशासन के इस फैसले का विरोध भी हो रहा है, सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement
X
din bhar
din bhar

आपकी उम्र तिरासी साल की हो गई आप रिटायर क्यों नहीं हो जाते? शरद पवार के भतीजे,एनसीपी नेता और ताज़ा ताज़ा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने अजीत पवार ने शरद पवार को आज ये मेसज दिया है. थोड़ी ही देर बाद शरद पवार का इसको लेकर जवाब भी आ गया. उन्होंने कहा बिना किसी पूर्व जानकारी के,बिना पार्टी में चर्चा किये स्वार्थ के लिए बग़ावत करना पार्टी के लिए अपराध है. इसकी सजा मिलेगी. एक अपडेट और है वो ये कि अजित पवार ने चुनाव आयोग में NCPऔर उसके चुनाव चिन्ह पर अपना दावा जताते हुए पत्र भेज दिया है. उनके खेमे ने यहाँ तक दावा किया है कि अजीत पवार अब पार्टी के अध्यक्ष हैं,30 जून को हुई एक बैठक् में ही उन्हें अध्यक्ष चुन लिया गया था. इधर शरद पवार गुट के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार समेत 9 विधायकों को आयोग्य घोषित करने की मांग की है. और इन सब दावों और करवाइयों के बीच किसके पास ज्यादा विधायक हैं अजीत या शरद पवार के पास- इस को लेकर शक्ति प्रदर्शन हुआ. दोनों खेमों ने अपने अपने दफ्तरों पर विधायकों का जुटान किया था. क्या तस्वीर रही इस जुटान की और अब इस लड़ाई में कौन आगे दिखाई दे रहा है, सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement
 
मध्यप्रदेश से कल एक विडिओ वायरल हुआ जिसमें एक शख्स जिसका नाम प्रवेश शुक्ला है एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करते दिख रहा है. घटना तीन जुलाई मध्यप्रदेश के एक जिले सीधी की है. विडिओ आते ही शुरू हुआ प्रतिक्रियाओं का दौर और ऐक्शन भी तेजी से हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर के आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की घोषणा की और देर रात उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया. आज आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर के ऐक्शन भी हुए. बताया जा रहा है कि उसके घर के सामने जो अवैध अतिक्रमण किया गया था उसे बुलडोजर से हटाया गया है. हालांकि इसको लेकर स्थानीय लोगों के विरोध की भी बात आई. आरोपी प्रवेश शुक्ला के एक कनेक्शन जिसको लेकर दावे खूब हैं उस पर भी खूब बवाल हो रहा है, कहा जा रहा है कि वो स्थानीय बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है. प्रवेश के पिता ने भी यही बयान दिया है. इस पर बात करेंगे हम लेकिन उससे पहले अब तक इस मामले की क्या अपडेट्स हैं, सुनिए 'दिन भर' में.
 

यूसीसी पर उठे विवाद अब तक खत्म नहीं हुए हैं,राजनीतिक पार्टियों से लेकर धार्मिक संगठनों तक के बयान अब रोज खबरों का हिस्सा हैं. हालांकि खबरों में  तो ये भी है कि सरकार इसके लिए पूरा मन बना चुकी है और संसद के इस मॉनसून सत्र में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड बिल को पेश कर सकती है. बीते महीने देश के लॉ कमीशन ने यूसीसी पर आपत्तियों को देखते हुए एक महीने के अंदर अलग अलग संगठनों से राय मांगी थी. कमीशन अपनी रिपोर्ट इस महीने के मध्य में जारी कर सकता है, जिसमें लोगों की राय के आधार पर यूसीसी लागू करने या न करने की सलाह दी जाएगी. लॉ कमीशन को यूसीसी पर क्या सुझाव देने हैं इसको लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हुई आज। विरोध के पॉइंटर्स क्या हैं और इस बिल पर उनकी किस तरह की आपत्ति है इस पर चर्चा हुई. सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement

उज्जैन चलते हैं अब,सावन का महीना शुरू हो चुका है और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भीड़ भी बढ़ने लगी है,इस बीच मंदिर प्रशासन का एक फैसला आया है कि अब महाकालेश्वर के दर्शन के पैसे लगेंगे. और ये वीआईपी दर्शन की बात नहीं है. ये नॉर्मल दर्शन की बात है. मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा फैसला मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. हालांकि इस फैसले को लेकर विरोध के भी स्वर हैं.कुछ  स्थानीय संगठन इसके विरोध में भी हैं लेकिन फिलहाल ये व्यवस्था लागू कर दी गई है. सुनिए 'दिन भर' में.

 

Advertisement
Advertisement