scorecardresearch
 

'मां को कैंसर है, पैसे चाहिए', प्रफुल्ल पटेल के नाम पर कतर के शाही परिवार से ठगी की कोशिश, ऐसे खुला राज

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल का नंबर और फोटो इस्तेमाल कर वॉट्सऐप पर कतर के शाही परिवार को ठगने की कोशिश करने वाले कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी ने कतर के शाही परिवार को मैसेज कर पैसे मांगे थे और बताया था कि उसकी मां को कैंसर है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है.

Advertisement
X
प्रफुल्ल पटेल. (फाइल फोटो)
प्रफुल्ल पटेल. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के नाम से फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर कतर के शाही परिवार को ठगने की कोशिश करने के मामले में एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

आरोपी बिजनेसमैन है और उसने खुद को नेता बताया था. उसने वॉट्सऐप पर प्रफुल्ल पटेल की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट बनाया और फिर कतर के शाही परिवार से पैसों की मांग की. उसने कहा कि उसकी मां को कैंसर है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. 

मां की इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कारोबारी का नाम राहुल कांत है और वो मुंबई के जुहू इलाके में रहता है. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उस पर वीआईपी नंबर का इस्तेमाल कर शाही परिवार से संपर्क करने और पैसे मांगने का आरोप है. पुलिस पूछताछ में कांत ने दावा किया कि उसकी मां को कैंसर है और उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है.

महाराष्ट्र साइबर विभाग के स्पेशल आईजी यशस्वी यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोकप्रिय लोगों और नेताओं के नाम का इस्तेमाल करना और उन्हें बदनाम करना आम हो गया है, जो चिंताजनक है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का कारोबार फेल हो गया था और कैंसर से जूझ रही मां का इलाज नहीं करवा पा रहा था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक पेड ऐप लिंक का इस्तेमाल किया था, जिससे वीआईपी के नंबरों तक पहुंच आसान हो जाती है. उसने कतर के शाही परिवार से संपर्क करने के लिए प्रफुल्ल पटेल की तस्वीर और नंबर का इस्तेमाल किया और खुद को प्रफुल्ल पटेल बताया.

ये घटना 20 जुलाई की है. शुरुआत में प्रफुल्ल पटेल को लगा कि उनका फोन हैक हो गया है लेकिन जब शाही परिवार ने उनको इस पूरे वाकये के बारे में बताया तो उन्होंने अपील की कि सिर्फ डिस्प्ले पिक्चर न देखें और इस तरह की चीजों में न फंसें. 

राहुल कांत के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आईजी यशस्वी यादव ने बताया कि प्रफुल्ल पटेल के नाम से बने फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट को डिएक्टिव कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement