scorecardresearch
 

नड्डा के आवास पर NDA नेताओं की बड़ी बैठक, जानिए- किन मुद्दों पर हुआ मंथन

इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, शिवसेना से प्रताप राव जाधव, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, निषाद पार्टी से संजय निषाद, हम पार्टी से जीतन राम मांझी, अपना दल से अनुप्रिया पटेल सहित एनडीए के अन्य नेता शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
X
बीजेीप अध्यक्ष नड्डा के आवास पर एनडीए नेताओं की बैठक
बीजेीप अध्यक्ष नड्डा के आवास पर एनडीए नेताओं की बैठक

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए के शीर्ष नेताओं की बैठक समाप्त हो गई है. एनडीए नेताओं क यह बैठक लगभग पचास मिनट तक चली. 

Advertisement

सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनडीए नेताओं के साथ बैठक में अमित शाह और नड्डा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए जा रहे संविधान के मुद्दे पर विस्तार से बात की. इस दौरान बताया गया कि किस तरह कांग्रेस ने संविधान के मूल्यों का उल्लंघन किया है. एनडीए के भीतर पार्टियों के बीच बेहतर समन्वय पर चर्चा हुई. इस दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि किस तरह एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री विभिन्न सांसदों के साथ समन्वय करके उनके मुद्दों को सुलझाएंगे.

इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. कहा जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए में बेहतर तालमेल और समन्वय को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.

एनडीए के सहयोगियों को यह भी बताया गया कि किस तरह विपक्षी दलों ने आंबेडकर पर दिए गए बयान को गलत तरीके से पेश किया और इसके इर्द-गिर्द एक राजनीतिक कहानी गढ़ने की कोशिश की.

Advertisement

बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा उठाए मुद्दे जैसे आंबेडकर और अन्य में ना उलझे बल्कि सकारात्मक काम करें और सरकार की नीतियों और काम को धरातल पर उतारें. शाह ने बताया कि संविधान को लागू करने में कांग्रेस ने कहां-कहां गलती की है. साथ ही बैठक में आंबेडकर के मुद्दे पर कहा गया कि इसे आउट आफ कॉन्टेस्ट लिया गया.

बता दें कि इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, शिवसेना से प्रताप राव जाधव, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, निषाद पार्टी से संजय निषाद, हम पार्टी से जीतन राम मांझी, अपना दल से अनुप्रिया पटेल सहित एनडीए के अन्य नेता शामिल हुए.

बैठक में हिस्सा लेने के लिए एनडीए की सहयोगी पार्टी भारत धर्म जन सेना के नेता तुषार वेल्लापल्ली भी नड्डा के आवास पर  पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि सबसे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव और यूपी के उपचुनाव में एनडीए के भीतर बेहतर समन्वय और शानदार जीत पर बधाई दी गई. इसके अलावा एक देश-एक चुनाव और आंबेडकर से जुड़े मुद्दों सहित अन्य मामलों पर एनडीए के नेता एक सुर में अपनी बात रखी गई.

Advertisement

बता दें कि एनडीए की पिछली बैठक में तय हुआ था कि एनडीए के नेता महीनें में एक बार बैठक करेंगे लेकिन महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के चलते बैठक नहीं हो पाई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement