scorecardresearch
 

मीडिया को उचित मुआवजा देने के लिए समाधान खोजने की जरूरत, बोले सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 में पारंपरिक मीडिया से डिजिटल मीडिया तक के बदलाव पर शानदार चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से इन चर्चाओं से निकलकर आने वाले सुझावों को जानना चाहूंगा, मुझे उम्मीद है कि सभी सदस्य एक समाधान लेकर आएंगे और खुले दिमाग के साथ इस परिवर्तन के सही तरीके खोजेंगे.

Advertisement
X
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन को स्टोरीबोर्ड-18 DNPA कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने इस मौके पर अपने वीडियो मैसेज में पारंपरिक मीडिया की भूमिका की जांच पर जोर दिया. साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ सरकार की नीतियों को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं बल्कि इसके जरिए डिजिटल मीडिया में बदलावों को भी सुनिश्चित किया जा सकता है.

Advertisement

मीडिया में बड़े बदलाव का दौर

डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 के महत्व के बारे में रेलवे, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस लेवल का कॉन्क्लेव स्पष्ट नीति तैयार करने और सरकार को नीतिगत सिफारिशें देने में मदद कर सकता है. उन्होंने कहा कि मीडिया इंडस्ट्री आज एक बड़े बदलाव से गुजर रही है, उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को उचित मुआवजा देने के लिए समाधान खोजने की जरूरत है.

कॉन्क्लेव के उद्घाटन संदेश में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कॉन्क्लेव पारंपरिक मीडिया से न्यू मीडिया तक जाने के बारे में चर्चा करने का मौका दे रहा है. नई दिल्ली में आयोजित इस साल के स्टोरीबोर्ड18 डीएनपीए कॉन्क्लेव की थीम 'AI युग में मीडिया परिवर्तन' थी, जहां नीति निर्माताओं से लेकर, मीडिया लीडर्स और तकनीकी एक्सपर्ट के बीच मीडिया पर AI के प्रभाव के बारे में अहम चर्चा हुई. 

Advertisement

चर्चा से निकलने वाले सुझावों का इंतजार

अपने संदेश में मंत्री ने एक ऐसे डिजिटल न्यूज इकोसिस्टम को बढ़ावा देने पर जोर दिया जो भरोसेमंद और और कारगर दोनों हो. मंत्री ने कहा कि स्टोरीबोर्ड18 - डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 में पारंपरिक मीडिया से डिजिटल मीडिया तक जाने के बारे में शानदार चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से इन चर्चाओं से निकलकर आने वाले सुझावों को जानना चाहूंगा, मुझे उम्मीद है कि सभी सदस्य एक समाधान लेकर आएंगे और खुले दिमाग के साथ इस परिवर्तन के सही तरीके खोजेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि मीडिया इंडस्ट्री आज एक बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और इस बदलते परिदृश्य में पारंपरिक मीडिया की भूमिका की जांच करना और यह देखना महत्वपूर्ण है कि वह नये युग के बदलावों को किस तरह से अपनाता है. मंत्री ने कहा कि पारंपरिक मीडिया के साथ-साथ, जिसमें अखबार और टेलीविजन प्रमुख माध्यम हैं, डिजिटल मीडिया भी महत्वपूर्ण रूप से उभरा है. कई क्षेत्रों में विशेष रूप से युवा पीढ़ी पारंपरिक मीडिया से पूरी तरह डिजिटल मीडिया की ओर शिफ्ट हो चुकी है. यह बदलाव रोजगार, रचनात्मकता, कॉपीराइट मुद्दों के अलावा मीडिया इंडस्ट्री में कंटेट क्रिएटर्स, प्रोड्यूसर्स और बाकी स्टेकहोल्डर्स के लिए उचित मुआवज़ा सुनिश्चित करने संबंधी चुनौतियां भी लेकर आता है.

Advertisement

मीडिया में अब AI का अहम रोल

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार की ओर से हम इस बदलाव के दौरान कोई भी जरूरी सहायता देने को पूरी तरह तैयार हैं. इस कॉन्क्लेव का मकसद इन पहलुओं पर विस्तृत चर्चा को सुविधाजनक बनाना है और इससे स्पष्ट नीति बनाने और सरकार को नीतिगत सिफारिशें देने में मदद मिलेगी. अपने संबोधन का समापन करते हुए मंत्री ने यह भी कहा कि पूरा देश मीडिया को बड़ी जिम्मेदारी के साथ देखता है और उम्मीद है कि डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 से इस बारे में बहुमूल्य सुझाव आएंगे कि मीडिया इंडस्ट्री में यह बदलाव बिना किसी रुकावट के किस तरह से किया जा सकता है.

डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (डीएनपीए) जो देशभर के 20 मीडिया आउटलेट्स का प्रतिनिधित्व करता है, इस तेजी से हो रहे बदलाव और इंडस्ट्री पर इसके प्रभाव पर गहरी नजर रख रहा है. इस कार्यक्रम में नीति निर्माताओं की ओर से विशेष संबोधन भी दिया गया, जिन्होंने फेक न्यूज, डीपफेक, डेटा प्राइवेसी संबंधी चिंताओं और प्लेटफ़ॉर्म जवाबदेही के बारे में चर्चा की. साथ ही AI से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार के दृष्टिकोण को रेखांकित किया. AI भविष्य में न्यूज और कंटेंट को तैयार करने में अहम रोल निभाने जा रहा है, ऐसे में पत्रकारिता की ईमानदारी को बनाए रखते हुए एक जिम्मेदार AI-संचालित मीडिया इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के बारे में भी चर्चा की गई.

Advertisement

क्या है DNPA

इस कार्यक्रम में यूरोपीय संसद के सदस्य और इसके AI वर्किंग ग्रुप के सह-अध्यक्ष माइकल मैकनामारा शामिल हुए, जिन्होंने यूरोप में तैयार हो रहे रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के बारे में जानकारी दी. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने विशेष संबोधन दिया कि मंत्रालय भारत में मीडिया परिवर्तन को किस तरह से आगे बढ़ा रहा है और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने अन्य लोगों के अलावा भविष्य के रेगुलेटरी AI ब्लूप्रिंट पर अपनी बात रखी.

प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों से भारत के टॉप न्यूज पब्लिशर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (डीएनपीए) भरोसेमंद पत्रकारिता और मीडिया इंडस्ट्री के विकास को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है. AI अब इंडस्ट्री में क्रांति ला रहा है और पारंपरिक मानकों को बदल रहा है, इसलिए डीएनपीए कॉन्क्लेव 2025 डिजिटल मीडिया के भविष्य को आकार देने के लिए स्टेकहोल्डर्स के लिए एक बड़े मंच के तौर पर काम करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement