scorecardresearch
 

NEET 2022: इनर वियर, हिजाब और सॉल्वर गैंग... जानें क्यों विवादों में नीट!

NEET परीक्षा के दौरान कहीं छात्राओं का हिजाब उतरवाने पर बवाल हुआ तो कहीं पर लड़कियों का इनर वियर उतरवाने की घटना सामने आई है. इस बीच सीबीआई ने नीट परीक्षा के सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है.

Advertisement
X
NEET परीक्षा के दौरान छात्राओं की चेकिंग (फोटो-PTI)
NEET परीक्षा के दौरान छात्राओं की चेकिंग (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 जुलाई को हुई थी NEET
  • छात्राओं के साथ बदसलूकी का आरोप

एमबीबीएस, बीडीएस जैसे मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही NEET परीक्षा पर विवाद बढ़ गया है. कहीं नीट की परीक्षा देने जा रही छात्राओं का हिजाब उतरवाने पर बवाल हुआ तो कहीं पर लड़कियों का इनर वियर उतरवाने की घटना सामने आई है. इस बीच सीबीआई ने नीट परीक्षा के सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है.

Advertisement

शुरुआत महाराष्ट्र के वाशिम से करते हैं. महाराष्ट्र के वाशिम में NEET परीक्षा देने पहुंची मुस्लिम छात्राओं ने आरोप लगाया है कि जबरन उनका हिजाब उतारा गया. पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की है. मामले को लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस से परिजनों की कहासुनी भी हुई. 

'हिजाब उतारो वरना कैंची से काट देंगे'

छात्राओं के परिजन का आरोप है कि वाशिम के मातोश्री शांताबाई गोटे महाविद्यालय में 6 मुस्लिम छात्राओं का पेपर भी था, लेकिन इरम मोहम्मद जाकिर और अरीबा समन अजहर हुसैन नाम की छात्राओं के साथ सेंटर पर अधिकारियों ने बदसलूकी की और उनसे कहा गया कि बुर्का उतारो वरना कैंची से काट देंगे और पेपर भी नहीं देने दिया जाएगा.

केरल में छात्राओं का उतरवाया गया इनर वियर

इसके अलावा केरल के कोल्लम जिले में NEET परीक्षा देने पहुंची छात्राओं का इनर वियर उतरवाने का आरोप लगा. कॉलेज ने आरोपों को इनकार कर दिया है, लेकिन परिजनों ने कोट्टारका पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उन्हें इनर वियर उतारकर आने के लिए कहा गया.

Advertisement

एक NEET स्टूडेंट के पिता ने आरोप लगाया, 'मेरी बेटी को बताया गया कि मेटल डिटेक्टर से इनर वियर के हुक का पता चला है, इसलिए उसे इसे उतारना होगा. लगभग 90% छात्राओं को अपने इनर वियर को उतारना पड़ा और इसे एक स्टोर रूम में रखना पड़ा. परीक्षा देने के दौरान परीक्षार्थियों को मानसिक रूप से परेशान किया गया.'

पिता बोले- रो रही थीं छात्राएं, इनर वियर उतारना ही पड़ा

यह घटना 17 जुलाई, 2022 को मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में हुई थी. पिता ने कहा, 'मेरी बेटी को अपने इनरवियर को हटाने के लिए कहा गया था जब एनटीए ड्रेसकोड में इसका उल्लेख नहीं था, मना करने पर उन्होंने कहा कि वे उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने दे सकते, 90% छात्राओं से भी यही पूछा गया था, उनमें से कई रो रही थीं.'

केरल की उच्च शिक्षा मंत्री ने दी सफाई

बवाल बढ़ा तो केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदु सामने आईं और सफाई देते हुए कहा कि परीक्षा किसी सरकारी एजेंसी ने नहीं कराई है, जो हुआ वो बड़ी चूक है, ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम एग्जाम सेंटर और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से (NTA) से शिकायत करेंगे, NTA शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा कराती है. 

Advertisement

सॉल्वर गैंग को CBI ने पकड़ा

इस बीच सीबीआई ने NEET परीक्षा के सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग मोटी रकम वसूलकर पेपर सॉल्व करते थे. सीबीआई के मुताबिक, सुशील रंजन, बृजमोहन सिंह, पप्पू, उमा शंकर गुप्ता और अन्य लोग परीक्षा में पास होने को लेकर एक सॉल्वर गैंग के संपर्क में थे. 

ये लोग दिल्ली और हरियाणा में असली उम्मीदवारों की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा में उपस्थित हो रहे थे. इसके बदले मोटी रकम वसूली जाएगी. आगे पता चला कि ये गैंग परीक्षार्थियों के यूजर आईडी और पासवर्ड भी जुटाए गए हैं. इतना ही नहीं, योजना के अनुसार परीक्षा केंद्र प्राप्त करने के लिए जरूरी संशोधन भी किए गए हैं. 

एडमिट कार्ड पर बदल देते थे तस्वीर, कई पकड़े गए

इस गैंग के सदस्य एग्जाम के दौरान खुद के बचने का भी पुख्ता इंतजाम करते हैं. परीक्षा में तस्वीरों को मिलाने या बदलने की प्रक्रिया का भी उपयोग करते हैं. सीबीआई को निधि, सनी रंजन, कृष्ण शंकर योगी, रघुनंदन, झीपू लाल, हेमेंद्र और भरत सिंह के बारे में भी जानकारी मिली, जो परीक्षा के दौरान सॉल्वर थे.

 

Advertisement
Advertisement