scorecardresearch
 

भारत से 23 रुपये सस्ता पेट्रोल नेपाल में, होने लगी तस्करी, पकड़े गए 3 लोग

यह टैंकर श्वेता ऑयल ट्रेडर्स (पंप) का बताया जा रहा है. पुलिस ने टैंकर चालक, सहायक चालक के साथ ही पंप के मुंशी को भी गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. तीनों ही नेपाल के नागरिक बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
पकड़ा गया डीजल से भरा टैंकर
पकड़ा गया डीजल से भरा टैंकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेपाल से टैंकर के जरिए भारत ला रहे थे डीजल
  • टैंकर में था 1360 लीटर डीजल, पकड़े गए तीन लोग

भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें नया रिकॉर्ड बना रही हैं. वहीं, पड़ोसी देश नेपाल में पेट्रोल और डीजल काफी सस्ता बिक रहा है. वह भी तब, जबकि नेपाल में भी पेट्रोल-डीजल भारत से ही जाता है. कोरोना वायरस की महामारी के कारण नेपाल सरकार ने भारत से लगती सीमा सील कर रखी है, इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल की नेपाल से भारत में तस्करी होने लगी है.

Advertisement

नेपाल से तस्कर अवैध तरीके से पेट्रोल और डीजल बिहार लाकर अधिक कीमत में बेच रहे हैं. पेट्रोल-डीजल की तस्करी में संलिप्त लोग मोटी कमाई करने में जुटे हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्कर नेपाल से बड़े पैमाने पर पेट्रोल और डीजल बिहार ला रहे हैं. इससे तस्कर मोटी कमाई कर रहे हैं, लेकिन भारत और बिहार सरकार को राजस्व का भी चुना लग रहा है.

रक्सौल से लगती सीमा पर नेपाल के बीरगंज जिले के पर्सा की पुलिस ने तेल से भरा एक टैंकर पकड़कर तस्करी के इस खेल का खुलासा किया है. नेपाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपी

नेपाल पुलिस के मुताबिक नेपाल नंबर के एक टैंकर से तेल अवैध रूप से बिहार भेजने की कोशिश की जा रही थी. इस टैंकर में 1360 लीटर डीजल था. इसे सूचना के आधार पर नेपाल पुलिस ने इंट्रोगेटिव चेक पोस्ट के गेट से पकड़ा गया. यह टैंकर श्वेता ऑयल ट्रेडर्स (पंप) का बताया जा रहा है. पुलिस ने टैंकर चालक, सहायक चालक के साथ ही पंप के मुंशी को भी गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. तीनों ही नेपाल के नागरिक बताए जा रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि नेपाल में डीजल 94 रुपया 20 पैसे और पेट्रोल 111 रुपये 20 पैसे (नेपाली रुपया में) प्रति लीटर बिक रहा है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 58 रुपये 88 पैसे और 69 रुपया 50 पैसे प्रति लीटर होगी. भारतीय सीमा क्षेत्र में स्थित रक्सौल में डीजल 84 रुपये 70 पैसे और पेट्रोल 91 रुपया 51 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. नेपाल में डीजल और पेट्रोल की कीमतें भारत की तुलना में कम हैं. वह भी तब, जबकि नेपाल में पेट्रोल और डीजल भारत से ही जाता है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पिछले दिनों तेल की कीमतों को लेकर भारत सरकार पर तंज किया था.

(नेपाल के वीरगंज से गणेश शंकर का इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement