बूस्टर डोज लगवाएं या न लगवाएं, ये सवाल आपके घर, ऑफिस में आजकल चर्चा का विषय होगा. कोई इसके फायदे गिनवा रहा होगा तो कोई नुकसान. मगर डॉक्टर्स, एक्सपर्ट्स का इसपर क्या कहना है वो आज हम बताएंगे, लेकिन उससे पहले बूस्टर डोज का बेसिक्स समझते हैं. वैक्सीन के तीसरे डोज को बूस्टर डोज कहा जाता है. एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के मुताबिक अगर आप कभी भी बूस्टर डोज लगवाएं तो नई वैक्सीन की लगाएं. इसे ऐसे समझिए कि अगर आपने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज़ ली हैं तो बूस्टर डोज के तौर पर आपको कोवैक्सीन लगवानी चाहिए. इसी तरह अगर आपने कोवैक्सीन की दोनों डोज़ ली है तो अब आपको को कोविशील्ड को बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए. हालांकि इसपर भी डॉक्टरों के मत अलग अलग रहे हैं, और यही कंफ्यूजन को और बढ़ा देता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सिर्फ 25 फीसदी लोगों ने ही भारत में बूस्टर डोज लगाया है, 75 फीसदी अभी भी बाकी हैं. तो अब क्योंकि चीन में कोरोना के बीएफ.7 वेरिएंट ने मामला बिगाड़ रखा है, भारत ने भी कई जगहों पर कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ाई है, तो ऐसे में सवाल ये है कि क्या वैक्सीन की दोनों डोज के बाद बूस्टर डोज लगाना ज़रूरी है, या आप बिना बूस्टर डोज लगाए भी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
-------------------
नेपाल में राजनीतिक दलों के बीच सरकार बनाने को बनी सहमति के बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने पुष्प कमल दाहाल प्रचंड को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. जिस बात का नेपाली कांग्रेस को डर था वही हुआ. 136 सीटें लाने के बावजूद नेपाली कांग्रेस गठबंधन की सरकार नहीं बन पाई और न बन पाए शेर बहादुर देउबा नेपाल के पीएम, क्योंकि गठबंधन की ही एक पार्टी सीपीएन-माओवादी जिसकी कमान पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के हाथों थी उसने अपना समर्थन के.पी ओली की CPN-UML को दे दिया और सारा खेल पलट गया. अब पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे. आज शाम 4 बजे वो शपथ लेंगे. पर एक डील भी हुई है. वो ये की शुरुआती ढाई साल तक प्रचंड PM रहेंगे। इसके बाद ओली की पार्टी CPN-UML सत्ता संभालेगी. दो साल पहले प्रचंड ओली सरकार का हिस्सा थे. मगर बाद में ओली के साथ बात नहीं बनी तो अपने 7 मंत्रियों से इस्तीफे दिलाए और ओली को कुर्सी छोड़ने पर मजबूर कर दिया जिसके बाद वो शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा हो गए लेकिन एक मर्तबा फिर वो डिसाइडिंग फैक्टर बन कर उभरे और ओली की CPN-UML समेत सात पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं साथ ही 169 सीटों पर दावा ठोका है जो 138 के बहुमत आंकड़े से 31 ज्यादा हैं. तो कल का पूरा घटनाक्रम क्या रहा, किस बात पर प्रचंड और शेर बहादुर देउबा के बीच सहमति नहीं बन पाई और प्रचंड का पीएम बनना, क्या भारत के लिए ये पॉजिटिव ख़बर है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
--------------------
अगले साल मध्यप्रदेश में चुनाव है, तो 130 सीटों वाली बीजेपी सरकार का लोगों के बीच क्या रेप्यूटेशन है उसको लेकर पार्टी ने इंटरनल सर्वे कराया और अब जो रिपोर्ट कार्ड है वो ख़राब आई है. जिसके बाद शिवराज सिंह ने विधायक दल की बैठक बुलाई और कुछ विधायकों से वन-टू-वन मीटिंग की. विधायकों से मुलाकात के बाद शिवराज राजभवन जाकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भी मिले. आज वो प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली भी आ रहे हैं. हालांकि, इस मुलाकात में शिवराज पीएम मोदी को प्रदेश में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराएंगे लेकिन कयासबाजी है कि विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी चर्चा हो सकती है. तो सवाल ये है कि जो वन-टू-वन मीटिंग हुई मुख्यमंत्री शिवराज की विधायकों के साथ उसमें क्या बातचीत हुई, क्या ये मीटिंग एक नॉर्मल रिव्यू मीटिंग थी या मामला ज्यादा सीरियस था और जिन सीटों से बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड ख़राब आ रहा है उन सीटों पर पिछले चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा था, क्या ये सीटें बीजेपी की पारंपरिक सीटें हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
------------------
कल आख़िरी टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया और सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही अब चर्चा शुरु हो गई है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की. भारत के लिए फाइनल का रास्ता कितना साफ है ये सवाल अब उठने लगा है क्योंकि टीम इंडिया अभी प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है और पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया जिसके खिलाफ भारत को फरवरी से टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. फाइनल की रेस में अब चार टीमें हैं. भारत, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका. पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. तो ऐसे में भारत के फाइनल में पहुंचने का चांस कितना है, गणित क्या कहते हैं इसपर? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.