scorecardresearch
 

भारत पहुंचे नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा, आज BJP मुख्यालय जाकर जेपी नड्डा से मिलेंगे

नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) तीन दिन के भारत दौरे पर आ गए हैं. इस दौरान वह बीजेपी मुख्यालय भी जाएंगे. पदभार संभालने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा है.

Advertisement
X
नेपाल के PM देउबा राजधानी नई दिल्ली पहुंचे.
नेपाल के PM देउबा राजधानी नई दिल्ली पहुंचे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा तीन दिन के दौरे पर भारत आए
  • शेर बहादुर देउबा पीएम मोदी से भी मिलेंगे

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) शुक्रवार शाम अपने तीन दिवसीय भारत दौरे पहुंचे. राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनकी आगवानी की. PM देउबा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आज शाम पांच बजे दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय जाएंगे.

Advertisement

इन तीन दिनों में नेपाली प्रधानमंत्री देउबा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात होगी. उन्होंने जुलाई 2021 को पदभार संभाला था. तब से यह उनका पहला विदेशी दौरा है.

शेर बहादुर देउबा का यह भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, नेपाल के पिछले पीएम केपी शर्मा ओली के वक्त भारत और नेपाल के रिश्तों में खटास आ गई थी. अब देउबा का भारत दौरा उन्हें सुधारने की पहल साबित हो सकता है.

बता दें कि ओली के वक्त में नेपाल का झुकाव चीन की तरफ ज्यादा रहा था. कालापानी सीमा विवाद समेत कई बॉर्डर विवादों ने भी दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ाई थी.
 
PM देउबा का क्या है कार्यक्रम?

नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे. 2 अप्रैल को देउबा की मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से होगी. इसमें पीएम मोदी देउबा के साथ मिलकर भारत और नेपाल के बीच रेलवे लाइन की शुरुआत करेंगे. Jaynagar (बिहार) और Kurtha (जनकपुर, नेपाल) रेलवे लाइन सेक्शन 35 किलोमीटर लंबा है. बता दें कि यह रेलवे सेक्शन 68.7km लंबे Jaynagar-Bijalpura-Bardidas का हिस्सा है. यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में होगा.

Advertisement

इसके अलावा विदेश मंत्री जयशंकर और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी उनकी मीटिंग होगी. नेपाल के पीएम वाराणसी भी जाएंगे. 

बता दें कि देउबा को भारत आने का न्योता पीएम मोदी ने दिया था. इसके बाद देउबा अपनी पत्नी डॉक्टर अरजू देउबा के साथ भारत आए हैं. उनके साथ एक हाईलेवल डेलिगेशन भी आया है.

 

Advertisement
Advertisement