scorecardresearch
 

नेपाल ने भारत के नए संसद भवन में 'विवादास्पद' मानचित्र चित्र पर मांगी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ने कहा है कि नई दिल्ली की उनकी यात्रा के दौरान भारतीय पक्ष ने स्पष्ट किया कि यह एक सांस्कृतिक मानचित्र था, न कि राजनीतिक. सऊद ने समिति को यह भी बताया कि नवनिर्मित भारतीय संसद भवन में चित्रित भित्ति चित्रों में सम्राट अशोक के समय में उनके साम्राज्य के विस्तार के बारे में एक कैप्शन है.

Advertisement
X
भारत के नए संसद भवन में मानचित्र को लेकर नेपाल में भारी हंगामा हुआ था. (फोटो: ट्विटर)
भारत के नए संसद भवन में मानचित्र को लेकर नेपाल में भारी हंगामा हुआ था. (फोटो: ट्विटर)

नेपाल सरकार ने नई दिल्ली स्थित अपने दूतावास से नए भारतीय संसद भवन में चित्रित भित्ति चित्रों के बारे में एक रिपोर्ट मांगी है. नेपाल के विदेश मंत्री एन.पी. सऊद ने कहा कि नई दिल्ली में नेपाली दूतावास को निर्देश दिया गया है कि वह भारतीय संसद भवन में चित्रित भित्ति चित्रों (नक्शों) के बारे में एक रिपोर्ट भेजे.

Advertisement

संघीय संसद की अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति की मंगलवार को हुई बैठक में सऊद ने कहा कि दूतावास को भित्ति चित्रों के बारे में भारतीय पक्ष से पूछताछ कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. इस मुद्दे पर काठमांडू में भारी हंगामा हुआ है. 

हालांकि, प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ने कहा है कि नई दिल्ली की उनकी यात्रा के दौरान भारतीय पक्ष ने स्पष्ट किया कि यह एक सांस्कृतिक मानचित्र था, न कि राजनीतिक.

सऊद ने समिति को यह भी बताया कि नवनिर्मित भारतीय संसद भवन में चित्रित भित्ति चित्रों में सम्राट अशोक के समय में उनके साम्राज्य के विस्तार के बारे में एक कैप्शन है.

उन्होंने कहा, समिति इस बात से अवगत है कि भारत सरकार की आधिकारिक राय विदेश मंत्री की ओर से आई है कि यह मुद्दा राजनीतिक मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास को भारतीय पक्ष के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने और एक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

सऊद ने जोर देकर कहा कि सरकार नेपाल की संप्रभुता, राष्ट्रीय अखंडता, स्वतंत्रता और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और नेपाल की एक इंच भूमि पर भी किसी को अतिक्रमण नहीं करने देगी.
 

नेपाल के प्रधानमंत्री ने धोती पहनकर गर्भगृह में की पूजा

Advertisement
Advertisement