scorecardresearch
 

जेल में हर तरफ जाल, QRT की तैनाती...टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद एक्शन में तिहाड़ प्रशासन

तिहाड़ में 14 अप्रैल गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 2 मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की भी चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. अब स्पेशल सेल के सूत्रों ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में जेल में गैंगवार की घटनाएं और बढ़ सकती हैं.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल में लगाया जा रहा नेट, QRT टीम की भी तैनाती
तिहाड़ जेल में लगाया जा रहा नेट, QRT टीम की भी तैनाती

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और प्रिंस तेवतिया की हत्या के बाद से लगातार तिहाड़ जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. इतना ही नहीं तिहाड़ प्रशासन भी सवालों के घेरे में है. इतना ही नहीं आशंका जताई जा रही है कि जेल में गैंगवार की घटनाएं और बढ़ सकती हैं. ऐसे में अब जेल प्रशासन एक्शन में आ गया है. जेल में गैंगवार की घटना से निपटने के लिए Quick response team (QRT) बनाई गई है. इतना ही नहीं एक जेल से दूसरे जेल में मोबाइल फोन, ड्रग्स आदि न फेंके जा सकें, इसके लिए हर तरफ जाल भी लगाया जा रहा है. 

Advertisement

दरअसल, तिहाड़ में 14 अप्रैल गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 2 मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की भी चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. अब स्पेशल सेल के सूत्रों ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में जेल में गैंगवार की घटनाएं और बढ़ सकती हैं. ऐसे में जेल के अंदर QRT की तैनाती की गई है. 

QRT टीम में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस और दिल्ली जेल स्टाफ के अलावा अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी रखा गया है. एक टीम में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के अलावा 7-8 जवान शामिल होंगे. QRT टीम Anti riot equipment से लैश होगी. अगर जेल में किसी तरह की गैंगवार होती है तो QRT टीम खुद को सुरक्षित रखने के साथ साथ खूंखार कैदियों का मुकाबला भी कर सकती है. 

Advertisement

जेल में हर तरफ जाल लगाया जा रहा 

तिहाड़ जेल में हर तरफ जाल लगाया जा रहा है, ये बर्ड नेट है. जेल प्रशासन इस तरह का जाल हर जेल में लगा रहा है. दरअसल, जेल के बाहर से और कभी कभी एक जेल नंबर से दूसरे जेल नंबर में मोबाइल फोन और ड्रग्स जेल के अंदर फेंका जाता है. इनका इस्तेमाल जेल में बंद कैदी करते हैं. ऐसे में इस जाल के जरिए मोबाइल फोन और ड्रग और हथियारों को जेल के अंदर आने से रोका जा सकता है. हालांकि ये कितना कारगर साबित होगा, ये देखने वाली बात होगी. इसके अलावा जेल स्टाफ की अपराधियों से सांठ गांठ की खबरें भी आती रहती हैं, हालांकि, इस पर अंकुश लगाने के लिए अभी कोई कदम नहीं उठाया गया है. 

दूसरे राज्यों में ट्रांसफर किए जाएंगे खूंखार कैदी

तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाल ही में दिल्ली सरकार को लेटर लिख कर जेल में बंद खूंखार अंडर ट्रायल कैदियों को दूसरे राज्यों की जेलों में शिफ्ट करने की भी मांग की है. तिहाड़ प्रशासन ने लेटर में लिखा है की ट्रांसफर ऑफ प्रिजनर एक्ट में संशोधन किया जाए ताकि किसी भी राज्य की जेल से दूसरे राज्य की जेल में अपराधियों को ट्रांसफर किया जा सके. फिलहाल नियम ये है कि किसी दूसरे स्टेट में कैदियों का ट्रांसफर करने के लिए उस स्टेट की परमिशन लेनी होती है. ट्रांसफर ऑफ प्रिजनर एक्ट में बदलाव देश की संसद से ही हो सकता है. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement