scorecardresearch
 

आखिर लाल सूटकेस में क्या था? IC 814 प्लेन हाईजैक में पूर्व मंत्री के बेटे मानवेंद्र सिंह जसोल ने किया बड़ा खुलासा

मानवेंद्र सिंह जसोल ने IC 814 हाइजैक पर बड़ा खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत का एक विमान एनएसजी कमांडोज़ के साथ हवा में था, लेकिन दुबई ने ऑपरेशन की परमिशन नहीं दी. उन्होंने लाल सूटकेस के आरोप को निराधार बताया और कहा कि आतंकी सूची में 105-107 नाम थे. जसोल ने बताया कि सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए आतंकियों को रिहा किया.

Advertisement
X
पूर्व विदेश मंत्री जसवंतसिंह जसोल के बेटे और पूर्व सांसद-विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल
पूर्व विदेश मंत्री जसवंतसिंह जसोल के बेटे और पूर्व सांसद-विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हुई 'IC 814 द कंधार हाइजैक' को लेकर तमाम विवादों के बीच पूर्व विदेश मंत्री जसवंतसिंह जसोल के बेटे और पूर्व सांसद और विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल ने बड़ा खुलासा किया है. आज तक से खास बातचीत करते हुए मानवेंद्र सिंह जसोल ने कहा कि IC 814 हाइजैक यात्री विमान को आतंकियों से आजाद करवाने के लिए भारत का एक विमान हवा में ही था, जिसमें एनएसजी कमांडो सवार थे. अगर दुबई ऑपरेशन की परमिशन देता तो भारत वहां ऑपरेशन कर सकता था, लेकिन दुबई ने भारत को इसकी परमिशन नहीं दी थी.

Advertisement

मानवेंद्र सिंह ने कहा, "भारत का कुछ दबाव काम आया. यही वजह रही कि फ्यूल भरवाने के एवज में महिलाओं और बच्चों को विमान से उतारा गया. साथ ही एक मृत पैसेंजर का शव भी वहीं उतारा जा सका."

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आए एक फोन ने कैसे खोला राज, देखें 'IC 814' हाईजैक की सबसे अलग कहानी

लाल सूटकेस को लेकर मानवेंद्र का बड़ा खुलासा

मानवेंद्र सिंह जसोल ने पहली बार लाल सूटकेस वाले आरोप पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा, "हाइजैकर की डिमांड को लेकर सरकार ऑप्शन ढूंढ रही थी. शायद कुछ रास्ता निकल आए. रुपयों के लेनदेन जैसी बात नहीं थी. मानवेंद्र सिंह ने बिना नाम लिए एक राज्यसभा सांसद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 'लाल सूटकेस ले जाने जैसी कोई बात नहीं थी. एक राज्यसभा सांसद ने इस तरह की बातों को हवा दी. उसके बाद से ही लाल सूटकेस को लेकर आलोचना की जा रही है."

Advertisement

मानवेंद्र सिंह ने कहा, "मैं स्वयं दाता (पिताजी को) एयरपोर्ट छोड़ने गया था. एक ब्रीफकेस वो हमेशा अपने साथ रखते थे, जिसमें पूजा की सामग्री और माला हुआ करते थे, लेकिन वो ब्रीफकेस भी वो उस दिन नहीं लेकर गए थे. कहने वाले कुछ भी कहेंगे."

जिम्मेदार थे तीनों मंत्रालय!

मानवेंद्र सिंह ने कहा, "IC 814 यात्री विमान के हाइजैक के बाद जब यात्री विमान को आतंकी कंधार ले गए, तब कंधार की ओर से आतंकियों की रिहाई की मांग के साथ किसी कैबिनेट मंत्री को भी समझौता कराने के लिए कंधार बुलावा आया, लेकिन उस वक्त कोई इस तरह की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं था. विदेश मंत्री रहते हुए दाता (जसवंतसिंह जसोल) ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. यही धर्म था."

कोई और भी ले सकता था जिम्मेदारी!

मानवेंद्र सिंह ने कहा, "जब तक यात्री विमान अमृतसर में था, तब तक विदेश मंत्रालय का कोई रोल नहीं था. ये नगरीय उड्डयन की जिम्मेदारी थी. विमान के साथ अगर देश के नागरिक अपहृत थे. ये आंतरिक सुरक्षा के चलते गृह विभाग की जिम्मेदारी बनती थी. विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी तो तब बनी जब विमान पाकिस्तान और फिर दुबई पहुंचा. उन्होंने कहा कि दुबई में विमान मिलिट्री एयर स्टेशन कर लैंड हुआ था. भारत ने दुबई पर काफी दबाव भी बनाया. इसी वजह से महिलाओं और बच्चों को दुबई में रिहाई भी मिली, लेकिन भारत का कुछ दबाव ही काम आया. हमारा एक विमान हवा में ही था. अगर दुबई में ही ऑपरेशन की परमिशन मिलती तो शायद भारत को आतंकियों को छोड़ना नहीं पड़ता,  लेकिन देश के नागरिकों की सुरक्षा से बड़ा भारत के लिए उस वक्त कुछ नहीं था."

Advertisement

पीएम आवास के बाहर हो रहे थे प्रदर्शन!

मानवेंद्र सिंह ने कहा, "जब IC 814 यात्री विमान के हाइजैक की खबर फैली तो यात्रियों के परिजनों ने पीएम आवास के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया था. कितना मुश्किल वक्त था. दिन में सड़कों पर प्रदर्शन और रात में यात्रियों के परिजनों की फोन पर घंटियां बजती थी. मीडिया भी सरकार से जवाब मांग रही थी. जवाब देना मुश्किल हो गया था. लगातार सरकार पर दबाव बढ़ रहा था. सरकार ऑप्शन तलाश रही थी कि कैसे भी विमान समेत क्रू मेंबर और यात्रियों को सकुशल भारत वापस लाया जा सके."

यह भी पढ़ें: IC 814 के लिए कपिल शर्मा टीम ने की राजीव की तारीफ, पर चुप रहे सुनील ग्रोवर, क्यों?

मानवेंद्र का दावा - पहली लिस्ट में थे 105 से 107 नाम

मानवेंद्र सिंह जसोल ने बड़ा दावा करते हुए आज तक को बताया, "हाइजैकर की ओर से जो आतंकियों की पहली सूची दी गई थी, उसमें 105 से 107 आतंकियों के नाम थे. सब पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे. दूसरी सूची में जम्मू कश्मीर के एक आतंकी का नाम जोड़ा गया. सरकार ने उनकी डिमांड को निचले स्तर पर लाने के लिए वार्ताओं का दौर जारी रखा. आखिरकार मौलाना मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख को छोड़ने पर सहमति बनी. उन तीनों को भारत को छोड़ना पड़ा, क्योंकि नागरिकों की सुरक्षा से ज्यादा सरकार के लिए उस वक्त कुछ नहीं था."

Advertisement

'मेरे घर में आई थी लक्ष्मी'

मानवेंद्र सिंह ने कहा, "जिस दिन IC 814 यात्री विमान हाइजैक हुआ था. उसी दिन मेरे घर बेटी का जन्म हुआ था. बेटी के जन्म की खुशियों के बीच जब इस तरह की खबर सुनी तो दाता (जसवंतसिंह जसोल) समेत पूरा परिवार शॉक्ड हो गया. दाता चेहरे से बड़े गंभीर नजर आते थे. हमसे इस घटना के बारे में ज्यादा बात नहीं करते थे. विमान हाइजैक की खबर के पहले घंटे से लगाकर पूरे 7 दिन कैसे गुजरे... उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, लेकिन उस समय जो सरकार को उचित लगा, वही किया."

'पिताजी के शब्दों को मैं भूल नहीं सकता'

मानवेंद्र सिंह जसोल ने कहा, "विमान का अपहरण हो गया था, लेकिन, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. बेटी का जन्म हुआ था तो मैं अस्पताल में था. अस्पताल से घर लौटा ही था और सोचा कि पिताजी और परिवारजन घर में ही होंगे. घर में पहुंचा तो पिताजी घर के मुख्य द्वार से निकल ही रहे थे. मैंने अकस्मात पिताजी से पूछ लिया कि 'पिताजी आज इतना आप जल्दी निकल रहे हैं? तब पिताजी ने आसमान की तरफ देखकर कहा कि एक विमान का अपहरण हो गया है, पता नहीं वह लोग उसे कहां ले जा रहे हैं? मानवेंद्र ने कहा कि 24 दिसंबर का वो दिल्ली का प्रदूषित आसमान, बादल तो नहीं थे, लेकिन पिताजी आसमान की तरफ देख रहे थे. पिताजी की बातें आज भी मुझे याद है, जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IC 814 का सच, पूर्व रॉ चीफ ने बताया कंधार में क्या हुआ था, क्यों छोड़े गए थे आतंकी...

नाम बदले हैं, पर सुना है अच्छी बनाई है

मानवेंद्र सिंह जसोल ने हाइजैकर के नाम बदले जाने के विवाद को लेकर कहा, "मैंने सीरीज देखी नहीं है. कितना सही है, गलत है, मैं कुछ कह नहीं सकता लेकिन, जिन लोगों ने देखी है और मुझे उसके बारे में जो बताया है. उस हिसाब से अच्छी बनी है."

Live TV

Advertisement
Advertisement