scorecardresearch
 

Safdarjung Hospital New MRI machine: सफदरजंग अस्पताल में आई नई MRI मशीन, अब वेटिंग होगी कम, जानें खास‍ियत

Safdarjung Hospital MRI machine: सफदरजंग अस्पताल ने मरीजों की देखभाल को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक एमआरआई मशीन का अनावरण किया गया. इस नई एमआरआई मशीन से व‍िभ‍िन्न जांचें बेहद एक्युरेट हो सकेंगी.

Advertisement
X
New MRI machine installed in Safdarjung Hospital,
New MRI machine installed in Safdarjung Hospital,

राजधानी दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार के अस्पताल सफदरजंग अस्पताल में नई 3 टेस्ला एमआरआई मशीन आ गई है. इससे मरीजों का इलाज और कई तरह की जांचें आसान हो सकेंगी. इस अत्याधुन‍िक मशीन को रेडियो डायग्नोसिस ड‍िपार्टमेंट में इंस्टॉल किया गया है.

Advertisement

नई एमआरआई मशीन व‍िभ‍िन्न जांचों को बेहद एक्युरेसी से दिखाएगी. इससे किसी भी बीमारी की जांच बेहतर इमेजिंग क्षमताओं के साथ हो सकेगी. दावा है कि इस एमआरआई मशीन के रिजल्ट बेहद कारगर रहेंगे. कुल मिलाकर रिपोर्टों की कारगरता इस मशीन से बढ़ जाएगी. अब सफदरजंग अस्पताल में कुल मिलाकर दो MRI मशीनें हो गई हैं. 

safadarjung
MRI मशीन का उद्घाटन सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल सुपर‍िडेंटेट डॉ वंदना तलवार ने क‍िया 

इस मशीन का उद्घाटन सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल सुपर‍िडेंटेट डॉ वंदना तलवार ने आज (14 स‍ितंबर) किया. इस दौरान डॉ गीतिका खन्ना और एएमएस डॉ पीएस भाटिया, डॉ आरपी अरोड़ा, डॉ के. सूरी और डॉ जे. मणि और डॉ के. कुमार भी मौजूद रहे. 

रेडियोडायग्नोसिस विभाग की एचओडी डॉ. अमिता मलिक ने कहा- इस एडवांस एमआरआई मशीन से मरीजों को हाइएस्ट क्वाल‍िटी की केयर मिलेगी. इसकी उन्नत इमेजिंग तकनीक के साथ, हम अधिक सटीक तरीके से बीमार‍ियों की डायग्नोस कर सकेंगे. इससे कई तरह की बीमार‍ियों को ट्रीटमेंट प्लान और बेहतर किया जा सकेगा. साथ ही मरीजों को भी बेहतर र‍िजल्ट मिलेंगे.

Advertisement

IPL

सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल सुपर‍िडेंटेट डॉ वंदना तलवार ने आश्वासन दिया कि नई एमआरआई मशीन रोगी को लाभान्वित करेगी इससे वेटिंग टाइम भी कम हो जाएगा. इस एमआरआई मशीन में नवीनतम सुविधाएं हैं, जिसमें हाई रेज्यूलेशन इमेजिंग और तेज स्कैनिंग का टाइम शामिल हैं. इससे मरीजों की असुविधा और प्रतीक्षा समय कम होती है. इस टेक्नोलॉज‍िक एडवांसमेंट से असप्ताल की डायग्नोस्ट‍िक सर्व‍िस भी और बेहतर हो सकेगी. 

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement