scorecardresearch
 

देश में बढ़े कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले, अब तक 90 लोग हुए संक्रमित

ब्रिटेन से भारत लौटे कई लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला है. हालांकि, इन सभी लोगों को ट्रेस कर उनका उपचार किया जा रहा है. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से अब तक 90 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Advertisement
X
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से भारत में 90 लोग संक्रमित
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से भारत में 90 लोग संक्रमित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में अब तक कोरोना के नए स्ट्रेन से 90 लोग हुए संक्रमित
  • एयरपोर्ट में सभी यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट
  • ब्रिटेन और भारत के बीच शुरु हुई उड़ानें

ब्रिटेन से भारत लौटे कई लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला है. हालांकि, इन सभी लोगों को ट्रेस कर उनका उपचार किया जा रहा है. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से अब तक 90 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसी बीच भारत और ब्रिटेन के बीच एक बार फिर हवाई यात्राएं शुरु हो चुकी हैं.

Advertisement

 पाबंदी हटाए जाने के बाद पहली बार शुक्रवार (8 जनवरी) को ब्रिटेन से पहली एयर इंडिया की फ्लाइट यात्रियों को लेकर भारत पहुंची थी. इसी के साथ दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही टेस्ट का भुगतान यात्रियों को खुद से करना होगा.

देखें आजतक LIVE TV

सरकार ने आगे कहा कि टेस्ट के दौरान जो भी यात्री पॉजिटिव पाए जाते हैं उन्हें एक अलग इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा. वहीं, जो भी यात्री नेगेटिव रहेंगे, उनको पहले 7 दिन के लिए इंस्टिट्यूशन में क्वारनटीन किया जाएगा और इसके बाद बाकी के 7 दिन के लिए होम क्वारनटीन में रहना होगा.

वहीं, दूसरी तरफ ब्रिटेन में भी वायरस के नए स्ट्रेन के चलते मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बाकी देशों में भी कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सावधानी बरती जा रही है. कई देशों में कोरोना वायरस का असर दिखने लगा है. नए स्ट्रेन के मामले कई देशों में सामने आने लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में कोरोना संकट के कारण तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, जापान में भी हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement