मोदी सरकार 3.0 में नवनियुक्त नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने गुरुवार को फ्लाइट टिकट की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को स्वीकार किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने एक यात्री के रूप में अपना निजी अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है.
'हवाई किराए में बढ़ोतरी की समीक्षा करेंगे'
13 जून को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले नायडू ने कहा कि उनका प्राथमिक ध्यान आम आदमी के लिए हवाई यात्रा को अधिक सुलभ और आरामदायक बनाने पर होगा. राम मोहन नायडू ने इंडिया टुडे को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, 'कोविड के दिनों से, हवाई किराए में बड़ा उतार-चढ़ाव आया है. एक यात्री के रूप में, मैंने खुद इस इजाफे को महसूस किया है. हम इसकी समीक्षा करेंगे.'
एविएशन सेक्टर पर पड़ा ग्लोबल सप्लाई चेन संकट का असर
हवाई किराए में बढ़ोतरी पूरे भारत में यात्रियों के लिए चिंता का विषय रही है. पिछले कुछ महीनों में टिकट की कीमतों में भारी वृद्धि देखी गई है जिसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानों को प्रभावित किया है. ग्लोबल सप्लाई चेन संकट का असर देश के एविएशन सेक्टर पर भी पड़ा है जिससे विमानों की डिलीवरी में देरी हो रही है और किराया बढ़ गया है.
2023 में डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो रिकॉर्ड 153 मिलियन यात्रियों तक पहुंच गई है. विश्लेषकों का अनुमान है कि 2030 तक यह संख्या 300 मिलियन तक पहुंच जाएगी. राम मोहन नायडू ने कहा कि हवाई यात्रा को यात्रियों के लिए अधिक सुलभ, आरामदायक, सुविधाजनक और सुरक्षित होना चाहिए.
'हम हवाई यात्रा को अधिक सुलभ बनाएंगे'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमारा एजेंडा साफ है, हम हवाई यात्रा को और अधिक सुलभ बनाएंगे.' उन्होंने बताया कि वह 100 दिनों का एक्शन प्लान बनाने की योजना बना रहे हैं. मंत्री ने कहा कि प्रमुख पहलों में टियर 2 और टियर 3 शहरों को जोड़कर उड़ान स्कीम को आगे बढ़ाना, देश भर में डिजी यात्रा सुविधा को बढ़ावा देना और सभी हवाई अड्डों को 100 प्रतिशत पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं में परिवर्तित करना शामिल होगा.
उन्होंने कहा, 'हम हवाई किराए को किफायती बनाना चाहते हैं, वायुमार्ग को 'भारत का नया रेलवे' बनाना चाहते हैं. आम आदमी टिकट की ऊंची कीमतों से थोड़ा चिंतित है. हम और अधिक लोगों को हवाई यात्रा से जोड़ना चाहते हैं.'