scorecardresearch
 

अब साउथ के राज्यों में कोरोना की नई लहर हुई खतरनाक, बेंगलुरु में दिल्ली जैसा संकट

New Corona Cases in South India Updates: दक्षिण भारत में कोरोना ने एक बार फिर तेजी से रफ्तार पकड़ ली है. दक्षिण भारत के सिर्फ चार राज्यों से पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,37,579 नए केस सामने आए हैं. जबकि, 656 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
X
South India Corona Death Toll Updates
South India Corona Death Toll Updates

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार ने तीसरी लहर के बारे में चेतावनी जारी की है. सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर विजय राघवन के मुताबित कोरोना की तीसरी लहर भी जरूर आएगी. वायरस का संक्रमण अपने सबसे ऊंचे लेवल पर है. अभी यह तय नहीं है कि तीसरी लहर कब आएगी और कितनी खतरनाक होगी, लेकिन हमें नई लहर के लिए तैयार रहना होगा. इस बीच दक्षिण भारत में कोरोना ने एक बार फिर तेजी से रफ्तार पकड़ ली है. दक्षिण भारत के सिर्फ चार राज्यों से पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,37,579 नए केस सामने आए हैं. जबकि, 656 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

देश में कोरोना आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है. वहीं, 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,25,13,339 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,67,75,209 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,23,131 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

कर्नाटक में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा केस
कर्नाटक का भी कोरोना से बुरा हाल है, जहां 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से कर्नाटक में बुधवार को एक ही दिन में संक्रमण व मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50,112 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा इस दौरान 26,841 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

Advertisement

बेंगलुरु में कोरोना का नया रिकॉर्ड
बेंगलुरु में कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है. आंकड़ों को देखें तो इस शहर की स्थिति भी दिल्ली जैसी दिख रही है. यहां 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. बेंगलुरु देश का पहला ऐसा शहर है जहां एक दिन में इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया है. वहीं कर्नाटक के हुबली में ऑक्सीजन की कमी के चलते 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया. कर्नाटक में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,41,046 तक पहुंच गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 346 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,884 हो गई. कर्नाटक में 4,87,288 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 12,36,854 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में बुधवार को 26,841 लोग ठीक हुए हैं.

दिल्ली की बात करें तो यहां भी रोज 20 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 19,953 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस महामारी से 338 लोगों की मौत हुई है. 

दिल्ली में अब तक कोरोना के 12,32,942 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 11.24 लाख लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस महामारी के कारण 17,752 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी में इस समय कोरोना वायरस के 90,419 उपचाराधीन मरीज हैं. कोविड-19 के लिए विभिन्न अस्पतालों में आरक्षित 21317 बिस्तरों में से केवल 1462 ही खाली हैं.

Advertisement

कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतें

कर्नाटक में भी दिल्ली की तरह ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मौतें हुई हैं. यहां हुबली में ऑक्सीजन की कमी के चलते 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं, इससे पहले भी राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. 

ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे कर्नाटक में रिश्वत लेकर बेड देने के मामले भी सामने आए हैं. बेंगलुरु में महानगर पालिका (BBMP) के अस्पताल में रिश्वत लेकर बेड देने के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जबकि कुछ और लोगों से पूछताछ की जा रही है.

केरल में नए केस 41 हजार पार
केरल में एक दिन में 41 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं 58 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को केरल में कोरोना के 41,953 नए मामले सामने आए. साथ ही यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 17,43,932 हो गई. 

आंध्र में भी कोहराम
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में  85 मरीजों की  जान गई है. आंकड़ों के अनुसार यहां पिछले 24 घंटे में 22,204 नए मामले सामने आए हैं. यहां पिछले पांच दिनों में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,128 मरीज ठीक हुए हैं. आंध्र में कोरोना के कुल मामले 12,06,232 हो चुके हैं. जिसमें से 10,27,270 मरीज ठीक हो चुके हैं और 8,374 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. वर्तमान में राज्य में 1,70,588 एक्टिव केस हैं.

Advertisement

तमिलनाडु में 23,310 नए केस
तमिलनाडु में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में 23,310 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 167 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. नए कोरोना मरीजों की संख्या के दर्ज होने के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 12,72,602 हो गई है. राज्य में बुधवार को 20,062 मरीज ठीक हुए. इसी के साथ ठईक होने वाले मरीजों की संख्या 11,29,512 हो गई है. तमिलनाडु के चेंगालपट्टू में भी ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली, यहां बगैर ऑक्सीजन के 11 मरीजों की मौत हो गई.

 

  • क्या ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों के लिए राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए?

Advertisement
Advertisement