scorecardresearch
 

नई एक्साइज पॉलिसी पर सियासी हंगामा, BJP प्रदेश अध्यक्ष LG से मिलेंगे, कांग्रेस बोली- घातक नीति

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के तहत उम्र सीमा को घटाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से दिल्ली को बर्बाद करने पर लगी हुई है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटो)
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव
  • कांग्रेस-बीजेपी ने दिल्ली सरकार को घेरा

दिल्ली सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में कई बड़े बदलाव किए हैं. अब दिल्ली में शराब की दुकानें सरकार नहीं चलाएगी. यानी, अब यहां सरकारी ठेके नहीं होंगे. नई पॉलिसी में दिल्ली में शराब खरीदने की लीगल उम्र भी घटा दी गई है. पहले यहां शराब खरीदने की लीगल उम्र 25 साल थी, जो अब 21 साल कर दी गई है. यानी, 21 साल से कम उम्र के लोग शराब नहीं खरीद सकेंगे. वहीं, नई पॉलिसी में बदलाव को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. 

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के तहत उम्र सीमा को घटाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से दिल्ली को बर्बाद करने पर लगी हुई है. मंगलवार को आदेश गुप्ता दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलेंगे.

आदेश गुप्ता ने केजरीवाल द्वारा साल 2014 में किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा कि क्या हुआ उन वादों का जब केजरीवाल कहते थे कि हमारी सरकार दिल्ली में आएगी तो पहला काम युवाओं को नशामुक्त करेंगे और आज सच्चाई सबके सामने है.  इससे लगभग 1500 से 2000 करोड़ रुपये अतिरिक्त आय होने वाली है. कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भी नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल को दिल्ली पर थोपे जाने वाली घातक शराब नीति को तुरंत प्रभाव से निरस्त करना चाहिए. मात्र अपना खजाना भरने और शराब के ग्राहक बढ़ाने के लिए शराब पीने की उम्र को 25 से घटा कर 21 किए जाना कितना जायज है?
 

Advertisement

  • क्या शराब नीति पर दिल्ली सरकार का फैसला सही है?

Advertisement
Advertisement