scorecardresearch
 
Advertisement

आंदोलन पर बोले CM गहलोतः ठंड में किसान सड़क पर, इतना संवेदनहीन होना ठीक नहीं

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 दिसंबर 2020, 12:11 AM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के 30वें दिन भी किसान दिल्ली की सभी सीमाओं पर डटे हैं. कल केंद्र सरकार की ओर से किसानों को फिर से चिट्ठी लिखकर बातचीत की टेबल पर लौटने की अपील की गई. सरकार की चिट्ठी में कहा गया है कि वो सभी मुद्दों पर खुले मन से बातचीत के लिए तैयार है, साथ ही एमएसपी के बारे में लिखित आश्वासन देने के लिए भी तैयार है.

किसानों ने हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर में जाम लगाया (फोटो- राजिंदर शर्मा) किसानों ने हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर में जाम लगाया (फोटो- राजिंदर शर्मा)
11:45 PM (4 वर्ष पहले)

संवेदनहीन नहीं होना चाहिएः गहलोत

Posted by :- Surendra Verma

कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच जारी विवाद पर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि किसी को इतना संवेदनहीन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमने किसानों के लिए कई कदम उठाए हैं. केंद्र ने जो तीन कानून बनाए थे, उसमें किसानों के हितों के लिए हमने संशोधन किया है. जिस समय सर्दी में जयपुर में हमें घर में बैठने में तकलीफ होती है उस समय में किसान जंगल में पड़े हुए हैं. इतना संवेदनहीन नहीं होना चाहिए किसी को.'

11:36 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार से बात करें किसानः CM मनोहर लाल

Posted by :- Surendra Verma

 

8:19 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में किसानों और पुलिस में संघर्ष, देखें वीडियो

Posted by :- Surendra Verma

7:56 PM (4 वर्ष पहले)

जाम से जयपुर से संपर्क कटा

Posted by :- Surendra Verma

किसानों ने हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर में जाम लगा दिया है. एनएच-48 पर जाम होने से दिल्ली जयपुर का संपर्क कट गया है. दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों को हरियाणा पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. जिसके बाद किसानों ने दिल्ली से जयपुर आने वाली लेन को भी जाम कर दिया. जयपुर से दिल्ली को जाने वाली लेन 15 दिन से बंद है. पुलिस के द्वारा बहरोड़ और पावटा से रूट डायवर्ट किया गया है. (इनपुट-राजिंदर शर्मा)

Advertisement
7:13 PM (4 वर्ष पहले)

उधम सिंह नगरः किसानों और पुलिस में जबरदस्त टकराव

Posted by :- Surendra Verma

उधम सिंह नगर में दिल्ली जा रहे किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त टकराव हो गया है. ट्रॉलियों से बेरिकेट्स तोड़ किसान दिल्ली रवाना हो गए. उधमसिंह नगर में किसानों की पुलिस के साथ आज शाम झड़प हो गई.

उधमसिंह नगर में पुलिस को उस वक्त किसान आंदोलन भारी पड़ा जिस वक्त दिल्ली जाने वाले किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने बाजपुर के यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर को पूरी तरह सील करने की कोशिश की. लेकिन किसानों के हुजूम ने सभी बेरिकेटिंग तोड़ते हुए उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर लिया. किसानों के हंगामे ने बेरिकेटिंग के लिए लगाई गई ट्रॉली और सीमेंट के बने डिवाइडर रैली में शामिल ट्रैक्टरों से तोड़-फोड़ करते हुए सभी को हटा दिया और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए दिल्ली को रवाना हो गए.

6:18 PM (4 वर्ष पहले)

रेवाडी में NH-48 पर लंबा जाम

Posted by :- Surendra Verma

किसान आंदोलन के कारण आज शुक्रवार को किसानों द्वारा जिला रेवाडी के जयसिंहपुर खेड बैरियर पर दिल्ली से जयपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-48 को दोनों तरफ से बंद कर देने के कारण से हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग चुनें.

5:32 PM (4 वर्ष पहले)

एआईकेएससीसी की कल ‘धिक्कार दिवस’ मनाने की अपील

Posted by :- Surendra Verma

किसानों के जारी प्रदर्शन के बीच अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जानबूझकर किसानों की ‘तीन कानून और बिजली बिल’ वापसी की मांग को ‘नहीं पढ़ रही’ और वह ‘अन्य मुद्दों’ की मांग कर रही है.  किसानों के जवाब में स्पष्ट लिखा था कि सवाल कानून वापसी का है, सुधार का नहीं है. 2 लाख से अधिक किसान पिछले 29 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, लेकिन समस्या को हल करने को सरकार राजी नहीं है. एआईकेएससीसी ने 26 दिसंबर को ‘धिक्कार दिवस’ और ‘कॉरपोरेट बहिष्कार’ करने की अपील की है. यही नहीं 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रसारण के समय ‘थाली पीटेंगे’. 

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना बंगाल में क्यों नहींः नड्डा

Posted by :- Surendra Verma

 

4:29 PM (4 वर्ष पहले)

18,089 करोड़ किसानों के खातों में भेजना सुशासनः नड्डा

Posted by :- Surendra Verma

 

Advertisement
4:19 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों को उनका अधिकार मिलाः अमित शाह

Posted by :- Surendra Verma

 

2:11 PM (4 वर्ष पहले)

निर्मला सीतारमण बोलीं- हम कानूनों को वापस नहीं लेंगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा आज के संबोधन के बाद, हमें यकीन है और उम्मीद है कि गुमराह किसान समझेंगे और विरोध प्रदर्शन खत्म करेंगे. यदि किसी किसान या राजनीतिक दल को अभी भी कृषि कानूनों के बारे में कोई संदेह है, तो सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन हम कानूनों को वापस नहीं लेंगे.

2:08 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता बोले- PM मोदी का ये कैसा घमंड है

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज पीएम केवल भाषण दे रहे ते. वह किसानों से बात क्यों नहीं कर रहे हैं, जो इस ठंड के मौसम में धरने पर बैठे हैं. यह कैसा घमंड है. किसान पीएम आवास से महज 22 किमी दूर धरने पर बैठे हैं, लेकिन पीएम उनसे बात नहीं कर रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों की संख्या भी 11 करोड़ से घटकर अब 9 करोड़ हो गई. सरकार संसद में बहस से क्यों कतरा रही है. हम संसद में बहस के लिए तैयार हैं.

2:05 PM (4 वर्ष पहले)

किसान नेता बोले- नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं PM

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद पर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोगों के पास केवल भाषण होता है. इसके अलावा कुछ नहीं. पीएम मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं और नफरत फैलाने में लगे हुए हैं. उद्योग घराने सिर्फ 6 फीसदी रोजगार देते हैं, लेकिन हर वक्त उनका कर्ज माफ कर दिया जाता है. वहीं, कृषि क्षेत्र में 70 फीसदी लोग रोजगार पाते हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है.

1:20 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने बीजेपी दफ्तर में की तोड़फोड़

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पंजाब के भटिंडा में बीजेपी दफ्तर का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के किसानों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद वहां पर किसानों और पुलिस टीम के बीच झड़प हो गई. किसान बैरिकेडिंग तोड़ कर बीजेपी दफ्तर में घुसे और वहां पर जमकर तोड़फोड़ की.

Advertisement
1:02 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने अमृतसर-पठानकोट हाइवे को किया जाम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों ने पठानकोट-अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया है. भाजपा की पूर्व विधायक सीमा देवी, गांव परमानंद में एक प्रोग्राम में शामिल होने आ रही थी. इसके बाद किसान उनका घेराव करने पहुंच गए. पिछले 15 मिनट पठानकोट-अमृतसर हाइवे पर जाम लगा हुआ है.

11:53 AM (4 वर्ष पहले)

सचिन पायलट बोले- सभी लोग करें किसान का समर्थन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि कानूनों को लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि हम चाहते हैं कि देश के तमाम नागरिक एकजुटता से इन तीनों कानूनों का विरोध करें. हमारी सरकार के पास प्रचंड बहुमत है और पूरे 5 साल रहेगा, जिन कार्यकर्ताओ ने पार्टी को खून पसीना बहाकर पुर्नजीवित किया, उन लोगो को सम्मान मिले. आने वाले चुनाव और चुनौती का मिलकर सामना करेंगे और भारी बहुमत से जीतेंगे.

11:44 AM (4 वर्ष पहले)

लुधियाना में पेट्रोल पंप को किसानों ने घेरा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लुधियाना में रिलायंस के एक पेट्रोल पंप को किसानों ने घेर लिया है. शहर के पॉश इलाके दुगरी में स्थित इस पेट्रोल पंप से किसी को भी पेट्रोल या डीजल डलवाने नहीं दिया जा रहा. वहां बैठे किसानों के मुताबिक, दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की उन्हें चिंता है और उन्हीं के समर्थन में उन्होंने यह कदम उठाया है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र की सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान ढूंढ लेना चाहिए. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि किसानों के लिए हम ढेर सारी वस्तुएं लेकर बॉर्डर पर तो जा रहे हैं. हम अपने शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि केंद्र सरकार पर दबाव डाला जा सके.

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

खुद को जंजीर से बांधकर किसान का प्रदर्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पंजाब के फाजिल्का जिले के रुबनपुरा के रहने वाले कबाल सिंह आज अनोखे अंदाज में सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह अपने आप को जंजीर से बांधे हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तब तक हम आजाद नहीं होंगे. 5 एकड़ खेत था, लेकिन 2 एकड़ बेचना पड़ा क्योंकि मेरे पास बहुत सारे कर्ज हो गए थे. यदि ये कानून बने रहेंगे तो हम कॉरपोरेट्स के गुलाम बन जाएंगे.

10:27 AM (4 वर्ष पहले)

जींद में टोल प्लाजा से उठाए गए बैरियर

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हरियाणा के जींद में किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करा दिया है. जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खटकड़ गांव के टोल प्लाजा के बैरियर को उठा दिया गया है. किसी भी आने-जाने वाले से टोल नहीं लिया जा रहा है.

Advertisement
9:46 AM (4 वर्ष पहले)

किसान नेताओं का क्रमिक भूख हड़ताल जारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसान संगठनों के 11 नेताओं का क्रमिक भूख हड़ताल जारी है. इसके अलावा कई और भी लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. 

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

किसान मोर्चा की आज होगी बैठक

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन का आज 30वां दिन है. सरकार के नए प्रस्ताव पर क्या जवाब देना है? इसे लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की आज बैठक 2 बजे होगी. केंद्र सरकार की चिट्ठी पर औपचारिक रूप से जवाब देने को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. किसानों और सरकार के साथ सुलह की कवायद को लेकर पिछले 5 दिनों में सरकार की यह दूसरी चिट्ठी है. इससे पहले 20 दिसंबर को केंद्र सरकार ने किसान संगठनों से वार्ता करने के लिए पत्र भेजा था. किसान संघर्ष समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 3 बजे होगी.

Advertisement
Advertisement