कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच जारी विवाद पर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि किसी को इतना संवेदनहीन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमने किसानों के लिए कई कदम उठाए हैं. केंद्र ने जो तीन कानून बनाए थे, उसमें किसानों के हितों के लिए हमने संशोधन किया है. जिस समय सर्दी में जयपुर में हमें घर में बैठने में तकलीफ होती है उस समय में किसान जंगल में पड़े हुए हैं. इतना संवेदनहीन नहीं होना चाहिए किसी को.'
किसानों ने हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर में जाम लगा दिया है. एनएच-48 पर जाम होने से दिल्ली जयपुर का संपर्क कट गया है. दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों को हरियाणा पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. जिसके बाद किसानों ने दिल्ली से जयपुर आने वाली लेन को भी जाम कर दिया. जयपुर से दिल्ली को जाने वाली लेन 15 दिन से बंद है. पुलिस के द्वारा बहरोड़ और पावटा से रूट डायवर्ट किया गया है. (इनपुट-राजिंदर शर्मा)
उधम सिंह नगर में दिल्ली जा रहे किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त टकराव हो गया है. ट्रॉलियों से बेरिकेट्स तोड़ किसान दिल्ली रवाना हो गए. उधमसिंह नगर में किसानों की पुलिस के साथ आज शाम झड़प हो गई.
उधमसिंह नगर में पुलिस को उस वक्त किसान आंदोलन भारी पड़ा जिस वक्त दिल्ली जाने वाले किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने बाजपुर के यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर को पूरी तरह सील करने की कोशिश की. लेकिन किसानों के हुजूम ने सभी बेरिकेटिंग तोड़ते हुए उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर लिया. किसानों के हंगामे ने बेरिकेटिंग के लिए लगाई गई ट्रॉली और सीमेंट के बने डिवाइडर रैली में शामिल ट्रैक्टरों से तोड़-फोड़ करते हुए सभी को हटा दिया और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए दिल्ली को रवाना हो गए.
किसान आंदोलन के कारण आज शुक्रवार को किसानों द्वारा जिला रेवाडी के जयसिंहपुर खेड बैरियर पर दिल्ली से जयपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-48 को दोनों तरफ से बंद कर देने के कारण से हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग चुनें.
किसानों के जारी प्रदर्शन के बीच अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जानबूझकर किसानों की ‘तीन कानून और बिजली बिल’ वापसी की मांग को ‘नहीं पढ़ रही’ और वह ‘अन्य मुद्दों’ की मांग कर रही है. किसानों के जवाब में स्पष्ट लिखा था कि सवाल कानून वापसी का है, सुधार का नहीं है. 2 लाख से अधिक किसान पिछले 29 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, लेकिन समस्या को हल करने को सरकार राजी नहीं है. एआईकेएससीसी ने 26 दिसंबर को ‘धिक्कार दिवस’ और ‘कॉरपोरेट बहिष्कार’ करने की अपील की है. यही नहीं 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रसारण के समय ‘थाली पीटेंगे’.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा आज के संबोधन के बाद, हमें यकीन है और उम्मीद है कि गुमराह किसान समझेंगे और विरोध प्रदर्शन खत्म करेंगे. यदि किसी किसान या राजनीतिक दल को अभी भी कृषि कानूनों के बारे में कोई संदेह है, तो सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन हम कानूनों को वापस नहीं लेंगे.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज पीएम केवल भाषण दे रहे ते. वह किसानों से बात क्यों नहीं कर रहे हैं, जो इस ठंड के मौसम में धरने पर बैठे हैं. यह कैसा घमंड है. किसान पीएम आवास से महज 22 किमी दूर धरने पर बैठे हैं, लेकिन पीएम उनसे बात नहीं कर रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों की संख्या भी 11 करोड़ से घटकर अब 9 करोड़ हो गई. सरकार संसद में बहस से क्यों कतरा रही है. हम संसद में बहस के लिए तैयार हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद पर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोगों के पास केवल भाषण होता है. इसके अलावा कुछ नहीं. पीएम मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं और नफरत फैलाने में लगे हुए हैं. उद्योग घराने सिर्फ 6 फीसदी रोजगार देते हैं, लेकिन हर वक्त उनका कर्ज माफ कर दिया जाता है. वहीं, कृषि क्षेत्र में 70 फीसदी लोग रोजगार पाते हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है.
पंजाब के भटिंडा में बीजेपी दफ्तर का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के किसानों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद वहां पर किसानों और पुलिस टीम के बीच झड़प हो गई. किसान बैरिकेडिंग तोड़ कर बीजेपी दफ्तर में घुसे और वहां पर जमकर तोड़फोड़ की.
किसानों ने पठानकोट-अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया है. भाजपा की पूर्व विधायक सीमा देवी, गांव परमानंद में एक प्रोग्राम में शामिल होने आ रही थी. इसके बाद किसान उनका घेराव करने पहुंच गए. पिछले 15 मिनट पठानकोट-अमृतसर हाइवे पर जाम लगा हुआ है.
कृषि कानूनों को लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि हम चाहते हैं कि देश के तमाम नागरिक एकजुटता से इन तीनों कानूनों का विरोध करें. हमारी सरकार के पास प्रचंड बहुमत है और पूरे 5 साल रहेगा, जिन कार्यकर्ताओ ने पार्टी को खून पसीना बहाकर पुर्नजीवित किया, उन लोगो को सम्मान मिले. आने वाले चुनाव और चुनौती का मिलकर सामना करेंगे और भारी बहुमत से जीतेंगे.
लुधियाना में रिलायंस के एक पेट्रोल पंप को किसानों ने घेर लिया है. शहर के पॉश इलाके दुगरी में स्थित इस पेट्रोल पंप से किसी को भी पेट्रोल या डीजल डलवाने नहीं दिया जा रहा. वहां बैठे किसानों के मुताबिक, दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की उन्हें चिंता है और उन्हीं के समर्थन में उन्होंने यह कदम उठाया है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र की सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान ढूंढ लेना चाहिए. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि किसानों के लिए हम ढेर सारी वस्तुएं लेकर बॉर्डर पर तो जा रहे हैं. हम अपने शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि केंद्र सरकार पर दबाव डाला जा सके.
पंजाब के फाजिल्का जिले के रुबनपुरा के रहने वाले कबाल सिंह आज अनोखे अंदाज में सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह अपने आप को जंजीर से बांधे हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तब तक हम आजाद नहीं होंगे. 5 एकड़ खेत था, लेकिन 2 एकड़ बेचना पड़ा क्योंकि मेरे पास बहुत सारे कर्ज हो गए थे. यदि ये कानून बने रहेंगे तो हम कॉरपोरेट्स के गुलाम बन जाएंगे.
हरियाणा के जींद में किसानों ने टोल प्लाजा को फ्री करा दिया है. जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खटकड़ गांव के टोल प्लाजा के बैरियर को उठा दिया गया है. किसी भी आने-जाने वाले से टोल नहीं लिया जा रहा है.
किसान संगठनों के 11 नेताओं का क्रमिक भूख हड़ताल जारी है. इसके अलावा कई और भी लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन का आज 30वां दिन है. सरकार के नए प्रस्ताव पर क्या जवाब देना है? इसे लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की आज बैठक 2 बजे होगी. केंद्र सरकार की चिट्ठी पर औपचारिक रूप से जवाब देने को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. किसानों और सरकार के साथ सुलह की कवायद को लेकर पिछले 5 दिनों में सरकार की यह दूसरी चिट्ठी है. इससे पहले 20 दिसंबर को केंद्र सरकार ने किसान संगठनों से वार्ता करने के लिए पत्र भेजा था. किसान संघर्ष समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 3 बजे होगी.