Kanchanjunga Train Accident: न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपीएस ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Train Accident) दुखद दुर्घटना मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ट्रेन हादसे मामले में आईपीसी की धारा 279/337/338/427/304 (भाग II) और 3 पीडीपीपी अधिनियम r/w 153/154 भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
ट्रेन के एक यात्री ने दर्ज कराई FIR
बंगाल पुलिस के सूत्र के अनुसार, हादसे के वक्त ट्रेन में सफर कर रही एक लड़की ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. बंगाल पुलिस के अनुसार, उस यात्री का नाम चैताली मजूमदार है. वे हादसे के वक्त ट्रेन में सफर कर रही थीं. वे कल यानी सोमवार (17 जुलाई ) को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कंचनजंगा एक्सप्रेस में चढ़ी थीं. उनका कहना है कि लोको पायलट और सह-लोको पायलट की जल्दबाजी और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है, इसके आधार पर मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है.
हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर (Train Accident) हो गई. मालगाड़ी की टक्कर की वजह से कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Train Accident) में बड़ा रेल हादसा हो गया है. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे के बाद से कई नेताओं के रिएक्शन सामने आए हैं.
(जॉयदीप बग के इनपुट के साथ)