प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश में लोकतंत्र क्यों सफल है. दुनिया में 13वीं शताब्दी में मैग्नाकार्टा से पहले ही 12वीं शताब्दी में भगवान बसवेश्वर ने लोकसंसद की शुरुआत कर दी थी. पीएम ने बताया कि दसवीं शताब्दी में तमिलनाडु के एक गांव में पंचायत व्यवस्था का वर्णन है. उस गांव में आज भी वैसे ही महासभा लगती है, जो एक हजार साल से जारी है. पीएम ने बताया कि तब भी नियम था कि अगर कोई प्रतिनिधि अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं देगा तो वो और उसके रिश्तेदार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और मील का पत्थर साबित होगा. देश में अब भारतीयता के विचारों के साथ नई संसद बनने जा रही है, हम देशवासी मिलकर संसद के नए भवन को बनाएंगे. जब भारत अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मनाएगा, तब संसद की इमारत उसकी प्रेरणा होगी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं वो पल कभी नहीं भूल सकता, जब पहली बार 2014 में पहली बार मैं संसद भवन में आया था तब मैंने सिर झुकाकर नमन किया था. मौजूदा संसद भवन ने आजादी का आंदोलन, स्वतंत्र भारत, आजाद सरकार की पहली सरकार, पहली संसद, संविधान रचा गया.
मैं अपने जीवन में वो क्षण कभी नहीं भूल सकता जब 2014 में पहली बार एक सांसद के तौर पर मुझे संसद भवन में आने का अवसर मिला था।
— BJP (@BJP4India) December 10, 2020
तब लोकतंत्र के इस मंदिर में कदम रखने से पहले, मैंने सिर झुकाकर, माथा टेककर, लोकतंत्र के इस मंदिर को नमन किया था: पीएम #NewParliament4NewIndia pic.twitter.com/HDsEt9iKKv
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के इतिहास में अहम है. हिंदुस्तान में गणतंत्र और लोकतंत्र लंबे वक्त से स्थापित है. मंत्री ने जानकारी दी कि पहले मौजूदा संसद भवन में ही सुधार को लेकर सोचा गया, लेकिन भविष्य में अगर सांसदों की संख्या बढ़ती है तो उसमें उसकी जरूरतें पूरी नहीं हो सकेंगी. यही कारण है कि नए भवन का प्रस्ताव सामने आया.
पीएम श्री @narendramodi नई दिल्ली में संसद के नए भवन का शिलान्यास करते हुए। #NewParliament4NewIndia pic.twitter.com/GKIQAUaeee
— BJP (@BJP4India) December 10, 2020
Congrats to #India and all #Indians - a new foundation for the World’s largest democracy https://t.co/P1QKB3LC5R
— daikanyama (@svane_freddy) December 10, 2020
83 लाख में बना था पुराना संसद भवन, नए पर 971 करोड़ की लागत, 10 खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई, इसमें हिन्दू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, जैन एवं अन्य धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे, जिन्होंने प्रार्थना की.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi lays foundation stone of New Parliament Building in Delhi pic.twitter.com/gF3w7ivTDe
— ANI (@ANI) December 10, 2020
संसद भवन की नींव रखी जाने के कार्यक्रम में कई हस्तियां मौजूद हैं. उद्योगपति रतन टाटा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य कई केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं.
Delhi: Foundation stone laying ceremony of the new Parliament building is underway.
— ANI (@ANI) December 10, 2020
Tata Trusts' Chairman Ratan Tata, Union Minister HS Puri, Dy Chairman of Rajya Sabha Harivansh & various religious leaders also present
Tata Projects Ltd has been given contract for the project pic.twitter.com/geeGWik99N
#WATCH Live via ANI FB: PM Modi lays foundation stone of New Parliament Building in Parliament House Complex https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/0iQwuoPbzC
— ANI (@ANI) December 10, 2020
नए संसद भवन की नींव रखे जाने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन में हिस्सा ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं और अब से कुछ देर में नए संसद भवन की नींव रखी जानी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में भूमि पूजन स्थल पर पहुंचेंगे, जिसके बाद नए संसद भवन की नींव रखी जाएगी.
83 लाख में बना था पुराना संसद भवन, नए पर 971 करोड़ की लागत, 10 खास बातें
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली में संसद के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। देश के लोकतंत्र के इस ऐतिहासिक क्षण के आप भी साक्षी बनें।
— Om Birla (@ombirlakota) December 10, 2020
Watch Live :https://t.co/TdQBvdsJRrhttps://t.co/9FrQKRgQ8U pic.twitter.com/xoofi851vE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन की नींव रखेंगे. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें चिट्ठी लिख बधाई दी है.
संसद भवन परिसर में आकार लेगा लोकतंत्र का नया मंदिर
— Lok Sabha TV (@loksabhatv) December 9, 2020
नए संसद भवन का प्रधानमंत्री @narendramodi रखेंगे आधारशिला
सीधा प्रसारण 10 दिसंबर दोपहर 12 बजे से
लॉग इन करें https://t.co/9ngIrUB10T@rashtrapatibhvn @VPSecretariat @loksabhaspeaker @MoHUA_India @shyamksahay #NewParliament pic.twitter.com/qSfFGGPVYO
• 12.55 PM: पीएम मोदी नई संसद भवन की जगह पहुंचेंगे.
• 01.00 PM: भूमि पूजन
• 01.20 PM: पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास.
• 01.30 PM: सर्वधर्म पूजा
• 02.16 PM: पीएम मोदी का संबोधन
केंद्र सरकार के बहुचर्चित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत संसद भवन की नई बिल्डिंग बन रही है, जो अभी की संसद के बिल्कुल सामने है. त्रिकोण आकार में बनने वाली नई बिल्डिंग करीब 64,500 स्क्वायर मीटर एरिया में बनेगी. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे नए संसद भवन की नींव रखेंगे.
• 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था.
• लोकसभा में एक साथ 888 और राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकेंगे.
• नई बिल्डिंग में हर सांसद का अपना एक दफ्तर.
• बिल्डिंग की कुल लागत 971 करोड़ अनुमानित.
• अगस्त 2022 तक पूरा हो सकता है प्रोजेक्ट.