scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी ने रखी नए संसद भवन की आधारशिला, बोले- ये वक्त की जरूरत

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 दिसंबर 2020, 3:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी. सर्वधर्म प्रार्थना के तहत संसद भवन की नींव रखने का कार्यक्रम किया गया. नया संसद भवन अगस्त 2022 तक तैयार होगा, सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हाइलाइट्स

  • नए संसद भवन की नींव रखी गई
  • पीएम मोदी ने किया भूमि पूजन
  • अगस्त 2022 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
  • पुरानी बिल्डिंग के सामने ही मौजूद
2:29 PM (4 वर्ष पहले)

लोकतंत्र का भारत से पुराना रिश्ता...

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश में लोकतंत्र क्यों सफल है. दुनिया में 13वीं शताब्दी में मैग्नाकार्टा से पहले ही 12वीं शताब्दी में भगवान बसवेश्वर ने लोकसंसद की शुरुआत कर दी थी. पीएम ने बताया कि दसवीं शताब्दी में तमिलनाडु के एक गांव में पंचायत व्यवस्था का वर्णन है. उस गांव में आज भी वैसे ही महासभा लगती है, जो एक हजार साल से जारी है. पीएम ने बताया कि तब भी नियम था कि अगर कोई प्रतिनिधि अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं देगा तो वो और उसके रिश्तेदार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. 

2:14 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और मील का पत्थर साबित होगा. देश में अब भारतीयता के विचारों के साथ नई संसद बनने जा रही है, हम देशवासी मिलकर संसद के नए भवन को बनाएंगे. जब भारत अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मनाएगा, तब संसद की इमारत उसकी प्रेरणा होगी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं वो पल कभी नहीं भूल सकता, जब पहली बार 2014 में पहली बार मैं संसद भवन में आया था तब मैंने सिर झुकाकर नमन किया था. मौजूदा संसद भवन ने आजादी का आंदोलन, स्वतंत्र भारत, आजाद सरकार की पहली सरकार, पहली संसद, संविधान रचा गया.  

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने किया संबोधित

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के इतिहास में अहम है. हिंदुस्तान में गणतंत्र और लोकतंत्र लंबे वक्त से स्थापित है. मंत्री ने जानकारी दी कि पहले मौजूदा संसद भवन में ही सुधार को लेकर सोचा गया, लेकिन भविष्य में अगर सांसदों की संख्या बढ़ती है तो उसमें उसकी जरूरतें पूरी नहीं हो सकेंगी. यही कारण है कि नए भवन का प्रस्ताव सामने आया. 

Advertisement
1:33 PM (4 वर्ष पहले)

कई विदेशी राजनयिक डिजिटली शामिल हुए

Posted by :- Mohit Grover
1:29 PM (4 वर्ष पहले)
1:22 PM (4 वर्ष पहले)

सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई, इसमें हिन्दू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, जैन एवं अन्य धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे, जिन्होंने प्रार्थना की. 

1:12 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने रखी नए संसद भवन की आधारशिला

Posted by :- Mohit Grover
1:06 PM (4 वर्ष पहले)

रतन टाटा भी हैं मौजूद

Posted by :- Mohit Grover

संसद भवन की नींव रखी जाने के कार्यक्रम में कई हस्तियां मौजूद हैं. उद्योगपति रतन टाटा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य कई केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं.

Advertisement
1:03 PM (4 वर्ष पहले)

नए संसद भवन के लिए भूमि पूजन

Posted by :- Mohit Grover
1:01 PM (4 वर्ष पहले)

भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू

Posted by :- Mohit Grover

नए संसद भवन की नींव रखे जाने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन में हिस्सा ले रहे हैं. 

12:58 PM (4 वर्ष पहले)

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं और अब से कुछ देर में नए संसद भवन की नींव रखी जानी है.  

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

अब से कुछ देर में शुरू होगा कार्यक्रम...

Posted by :- Mohit Grover

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में शुरू होगा कार्यक्रम

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में भूमि पूजन स्थल पर पहुंचेंगे, जिसके बाद नए संसद भवन की नींव रखी जाएगी.

Advertisement
11:06 AM (4 वर्ष पहले)

नए संसद भवन की 10 खास बातें जानें..

Posted by :- Mohit Grover

83 लाख में बना था पुराना संसद भवन, नए पर 971 करोड़ की लागत, 10 खास बातें

10:58 AM (4 वर्ष पहले)

ऐसा दिखेगा संसद भवन परिसर..

Posted by :- Mohit Grover
10:19 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा स्पीकर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Posted by :- Mohit Grover
10:17 AM (4 वर्ष पहले)

शिवराज ने दी पीएम को बधाई

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन की नींव रखेंगे. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें चिट्ठी लिख बधाई दी है. 

7:36 AM (4 वर्ष पहले)

यहां देख सकेंगे प्रसारण

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
7:35 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम..

Posted by :- Mohit Grover

•    12.55 PM: पीएम मोदी नई संसद भवन की जगह पहुंचेंगे. 
•    01.00 PM: भूमि पूजन
•    01.20 PM: पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास.
•    01.30 PM: सर्वधर्म पूजा
•    02.16 PM: पीएम मोदी का संबोधन
 

7:35 AM (4 वर्ष पहले)

देश का अपना नया संसद भवन...

Posted by :- Mohit Grover

केंद्र सरकार के बहुचर्चित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत संसद भवन की नई बिल्डिंग बन रही है, जो अभी की संसद के बिल्कुल सामने है. त्रिकोण आकार में बनने वाली नई बिल्डिंग करीब 64,500 स्क्वायर मीटर एरिया में बनेगी. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे नए संसद भवन की नींव रखेंगे.  
•    1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था.
•    लोकसभा में एक साथ 888 और राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकेंगे.
•    नई बिल्डिंग में हर सांसद का अपना एक दफ्तर.
•    बिल्डिंग की कुल लागत 971 करोड़ अनुमानित. 
•    अगस्त 2022 तक पूरा हो सकता है प्रोजेक्ट.

Advertisement
Advertisement