scorecardresearch
 

भारत-चीन टकराव: ताजा सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं, LAC पर स्थिति बहुत अस्थिर

आजतक/इंडिया टुडे की ओर से हासिल ताजा सैटेलाइट तस्वीरें संकेत देती हैं कि चीन की ओर से किए गए ऐसे दावों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं हो सकती कि भारतीय सेना ने LAC को लांघा.

Advertisement
X
भारतीय वायु सेना की चौकसी
भारतीय वायु सेना की चौकसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन के दावों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं
  • हेलमेट टॉप माउंटेन की चोटी पर कब्जा नहीं
  • फिंगर 4 इलाकों के तटों को खाली किया

पैंगोंग सो झील के दक्षिणी तट पर भारतीय सेना की ओर से किए गए एहतियातन ऑपरेशन के बाद ली गईं पहली हाई रिजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति बहुत अस्थिर बनी हुई है.  

Advertisement

आजतक/इंडिया टुडे की ओर से हासिल ताजा सैटेलाइट तस्वीरें संकेत देती हैं कि चीन की ओर से किए गए ऐसे दावों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं हो सकती कि भारतीय सेना ने LAC  को लांघा.

हालांकि, दोनों सेनाओं की ओर से हेलमेट टॉप माउंटेन की चोटी पर किसी भी सेना के कब्जे के संकेत नहीं है, लेकिन तस्वीरों से माउंटेन के आधार पर चीनी सैन्य वाहनों के झुंड और छद्म आवरण के तहत तंबुओं को देखा जा सकता है. खाली हेलमेट टॉप की ओर रास्तों को चीनी दिशा की तरफ देखा जा सकता है. 

Satellite image ©2020 Maxar Technologies

इन हाई-रिजोल्यूशन तस्वीरों को 7 सितंबर को मैक्सर टेक्नोलॉजीस के वर्ल्डव्यू सैटेलाइटस की ओर से लिया गया. 

Satellite image ©2020 Maxar Technologies

झील के उत्तरी किनारे पर, चीनी सेना ने फिंगर 4 पर स्थित कुछ रिजलाइन पोजीशन्स को खाली कर दिया लगता है. 

Advertisement
Satellite image ©2020 Maxar Technologies

नई तस्वीरें दिखाती हैं कि पहले की तस्वीरों में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का जिन स्पॉट्स पर कब्जा दिखता था, वो अब खाली हैं. 

Satellite image ©2020 Maxar Technologies

जैसा कि इंडिया टुडे ने पहले रिपोर्ट किया था, पीएलए ने फिंगर 4 इलाकों के तटों को खाली कर दिया लेकिन फिंगर 5 और फिंगर 8 के बीच अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्टचर को बनाना जारी रखा हुआ है.   

Satellite image ©2020 Maxar Technologies

नई चीनी पोजीशन और फिंगर 4 के फ्लैश पाइंट के बीच की दूरी लगभग 1.7 किलोमीटर है. फिंगर 5 के तट पर चीनी बिल्ड अप में 20 से ज्यादा बख्तरबंद वाहनों और भारी सैन्य वाहनों का जमावड़ा दिखता है  

Satellite image ©2020 Maxar Technologies

अतिरिक्त चीनी तंबू और छदम आवरण से छुपाई गई सामग्री फिंगर 5 के तट पर देखी जा सकती हैं. चीनी निर्माण भी संकेत देता है कि पीएलए इस क्षेत्र में लंबे समय तक रुकने की तैयारी में है. 

Satellite image ©2020 Maxar Technologies

इससे पहले, PLA के वेस्टर्न थिएटर कमांड ने एक बयान जारी कर भारतीय सशस्त्र बलों पर LAC पार करने का आरोप लगाया था. 

Satellite image ©2020 Maxar Technologies

भारतीय सेना ने एक बयान में चीनी सेना की ओर से किए गए दावे का खंडन किया और कहा कि "किसी भी स्तर पर भारतीय सेना ने एलएसी का अतिक्रमण नहीं किया और न ही फायरिंग समेत किसी भी आक्रामक रास्ते को अपनाया. 

Advertisement
Satellite image ©2020 Maxar Technologies

दोनों पक्ष ब्रिगेड कमांडर-स्तर की बैठकों के जरिए एक दूसरे के संपर्क में है, लेकिन गतिरोध दूर करने में कोई खास सफलता नहीं मिली है. 

Satellite image ©2020 Maxar Technologies

भारतीय सेना ने कहा कि चीनी सेना ने 7 सितंबर को रेजांग ला के उत्तर में एक भारतीय पोजीशन पर कब्जे की कोशिश में हवाई फायरिंग की. अभी तक दोनों पक्षों में कोर कमांडर स्तर की पांच बैठकें हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement