किसान आंदोलन में लगातार दो दिन से पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जमकर बवाल हो रहा है. इससे दिल्ली से हरियाणा-पंजाब की तरफ जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा अन्य सीमाओं पर भी सख्त पहरेदारी के चलते जगह-जगह जाम लग रहा है. अब ट्रैफिक पुलिस ने हरियाणा से सटी सिंघु और टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया है. जबकि गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की पहरेदारी के बीच वाहनों की आवाजाही चल रही है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा है कि NH-44 पर सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए सुलभ नहीं है. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि नई एडवाइजरी का पालन करें. एनएच-44 पर स्थित सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए बंद है. साथ ही एडवाइजरी में वैकल्पिक मार्ग भी बताए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: बठिंडा-बरनाला, लुधियाना-दिल्ली... आज पंजाब में किसानों के रेल रोको से प्रभावित होंगे ये ट्रेन रूट
यह भी पढ़ें: किसानों और केंद्र सरकार के डेलिगेशन के बीच आज शाम तीसरे दौर की मीटिंग, जानिए किन डिमांड्स पर अटकी है बात
बॉर्डर पर दो दिन से हो रहे जमकर बवाल के बीच किसानों और केंद्र के बीच आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में तीसरी मीटिंग होगी. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे. मीटिंग से पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दोपहर 11 से 2 बजे तक 3 घंटे पंजाब के सभी टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान किया है, लेकिन आज रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की घोषणा भी की गई है. जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगी.