scorecardresearch
 

सिंघु बॉर्डर पर एंट्री पूरी तरह बंद, अब कैसे जाएं हरियाणा-पंजाब? ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा है कि NH-44 पर सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए सुलभ नहीं है. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि नई एडवाइजरी का पालन करें. एनएच-44 पर स्थित सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए बंद है. साथ ही एडवाइजरी में वैकल्पिक मार्ग भी बताए गए हैं.

Advertisement
X
Singhu Border (Photo-PTI)
Singhu Border (Photo-PTI)

किसान आंदोलन में लगातार दो दिन से पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जमकर बवाल हो रहा है. इससे दिल्ली से हरियाणा-पंजाब की तरफ जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा अन्य सीमाओं पर भी सख्त पहरेदारी के चलते जगह-जगह जाम लग रहा है. अब ट्रैफिक पुलिस ने हरियाणा से सटी सिंघु और टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया है. जबकि गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की पहरेदारी के बीच वाहनों की आवाजाही चल रही है.

Advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा है कि NH-44 पर सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए सुलभ नहीं है. ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि नई एडवाइजरी का पालन करें. एनएच-44 पर स्थित सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए बंद है. साथ ही एडवाइजरी में वैकल्पिक मार्ग भी बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: बठिंडा-बरनाला, लुधियाना-दिल्ली... आज पंजाब में किसानों के रेल रोको से प्रभावित होंगे ये ट्रेन रूट

 

  • हरियाणा, पंजाब और हिमाचल जाने के लिए अंतरराज्यीय बसों और वाणिज्यिक ट्रकों को सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक वाया लोनी बॉर्डर से ईस्टर्न पेरिफेरल रोड की ओर जाने के लिए मजनू का टीला में आउटर रिंग रोड पर डायवर्जन लेना होगा.
  • आजादपुर मंडी से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले ट्रकों को आजादपुर मंडी से डायवर्जन लेना चाहिए, सर्विस रोड लेकर बाहरी रिंग रोड, हैदरपुर वाटर प्लांट की ओर जाना चाहिए और रोहिणी जेल रोड सेक्टर-18 से बादली मेट्रो स्टेशन होते हुए संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाना चाहिए.
  • डीटीसी बसों, कार और चार पहिया वाहनों को अलग निर्देश का ध्यान देना होगा. इन वाहनों को मुकरबा चौक से NH-44 की ओर नरेला और सफियाबाद सीमा की ओर जाने के लिए DSIIDC कट पर NH-44 पर निकास संख्या 2 लेना होगा.

यह भी पढ़ें: किसानों और केंद्र सरकार के डेलिगेशन के बीच आज शाम तीसरे दौर की मीटिंग, जानिए किन डिमांड्स पर अटकी है बात 

Advertisement

बॉर्डर पर दो दिन से हो रहे जमकर बवाल के बीच किसानों और केंद्र के बीच आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में तीसरी मीटिंग होगी. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे. मीटिंग से पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने आज दोपहर 11 से 2 बजे तक 3 घंटे पंजाब के सभी टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान किया है, लेकिन आज रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की घोषणा भी की गई है. जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement