उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक महिला अपने मकान मालिक के साथ पति की गैर-मौजूदगी में लूडो खेलती रही और जब पैसा खत्म हो गया तो खुद को ही दांव पर लगा दिया. फिर मकान मालिक के सामने खुद को हार गई. महिला के पति ने वीडियो जारी करके बयान दिया था कि वह परदेस से पैसा कमाकर घर पर भेजता है. लेकिन उसकी पत्नी जुए में दांव लगाती रहती है.जब पीड़ित पति की गुहार पर पुलिस ने पत्नी रन्नू को बुलाया तो कहानी में नया मोड़ आ गया.
रन्नु ने बताया की जुआ मैं नहीं बल्कि मेरा पति खेलता है. पुलिस अब उसके पति को खोजने में जुटी है. मामला नगर कोतवाली के देवकली का है. जानकारी के मुताबिक, दो दिन उमेश नामक शख्स ने एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल करके अपनी पत्नी रन्नू पर आरोप लगाया था कि लूडो के खेल में उसकी पत्नी ने खुद को दांव पर लगा दिया था और मकान मालिक से हार गई.
उसका आरोप था कि वह परदेस से पैसा कमाकर खर्च भेजता है और वह जुए में दांव लगाती रहती है. हालांकि, पुलिस ने पहले इस मामले में अंभिज्ञता जताई थी. लेकिन 'आजतक' में खबर छपने के बाद पुलिस ने फौरन महिला को बुलवाया तो नया ट्विस्ट निकलकर सामने आया. पत्नी ने बताया की जुआ वह नहीं बल्कि, उसका पति खेलता है. पुलिस सच्चाई जानने के लिए उसके पति को खोज रही है.
वीडियो में पति उमेश ने बताया, ''मैं रामपुर बेल्हा का निवासी हूं. मेरी शादी अमेठी जनपद में हुई थी. हमारे दो बच्चे भी हैं. लूडो में हारने के बाद अब मेरी पत्नी मकान मालिक के साथ रह रही है. मैंने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं.''
वहीं, इस बाबत सीओ सिटी सुबोध गौतम से मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि महिला के पति का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी जुए में मकान मालिक से हार गई. लेकिन उसके घर पता किया गया तो पता चला वो झाड़ू पोछा करके जीवन यापन कर रही है. उसका पति झूठ बोल रहा है. वह जुआ नहीं खेलती. बल्कि उसका पति ही जुआ खेलता है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है.
(रिपोर्ट: सुनील यादव)