scorecardresearch
 

Indian Railways: वाराणसी-देवघर और गया-हावड़ा के बीच चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें, देखें स्टॉपेज, टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दिनांक 15 सितंबर 2024 को छः वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement
X
Vande Bharat Trains
Vande Bharat Trains

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को देश को नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे, उसमें वाराणसी से देवघर और गया से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं. आज हम आपको इन ट्रेनों के रूट, स्टापेज़ और शेड्यूल के बारे में जानकारी देंगे ताकि आपको इन ट्रेनों में यात्रा करने में आसानी हो.

Advertisement

यहां देखें वाराणसी-देवघर वंदे भारत ट्रेन का रूट, स्टापेज़ और टाइमिंग

गया-नवादा-किउल के रास्ते वाराणसी और देवघर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन देवघर से बनारस के लिए चलेगी. इसके बाद 16 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से वाराणसी और देवघर के बीच चलेगी. दिनांक 16 सितंबर 2024 से गाडी संख्या 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन वाराणसी और देवघर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 06.20 बजे खुलकर 07.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.15 बजे सासाराम, 09.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किउल, 13.15 बजे जसीडीह रुकते हुए 13.40 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 22499 देवधर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर से 15.15 बजे खुलकर 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किउल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया, 20.18 बजे सासाराम एवं 21.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 22.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

Advertisement

यहां देखें गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का रूट, स्टापेज़ और टाइमिंग

यह ट्रेन दिनांक 15 सितंबर 2024 को गया से उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी तथा दिनांक 18 सितंबर 2024 से गया और हावड़ा के मध्य नियमित परिचालन किया जायेगा. नियमित रूप से चलने के दौरान दिनांक 18 सितंबर 2024 से गाडी संख्या 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन गया और हावड़ा से गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 06.50 बजे खुलकर 08.28 बजे दुर्गापुर, 08.53 बजे आसनसोल, 09.43 बजे धनबाद, 10.13 बजे पारसनाथ एवं 10.58 बजे कोडरमा रुकते हुए 12.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से 15.15 बजे खुलकर 16.15 बजे कोडरमा, 17.15 बजे पारसनाथ, 18.00 बजे धनबाद, 18.48 बजे आसनसोल, 19.11 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 21.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

यहां देखें उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत का शेड्यूल

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दिनांक 15 सितंबर 2024 को छः वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी और देवघर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी संख्या 02249 बैधनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा. दिनांक 15 सितंबर 2024 को गाड़ी संख्या 02249 बैधनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल बैधनाथधाम से 11.00 बजे खुलकर 11.15 बजे जसीडीह, 13.20 बजे किउल, 15.15 बजे नवादा, 16.25 बजे गया, 18.15 बजे सासाराम एवं 19.55 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 21.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गया और हावड़ा के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी संख्या 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को भी हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दिनांक 15 सितंबर 2024 को गाड़ी संख्या 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल गया से 11.00 बजे खुलकर 12.05 बजे कोडरमा, 13.25 बजे पारसनाथ, 14.30 बजे धनबाद, 15.40 बजे आसनसोल, 16.25 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 19.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement