scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना संकट के बीच न्यू ईयर, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में पाबंदियां

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 जनवरी 2021, 12:12 AM IST

साल 2020 का आज आखिरी दिन है. ये पूरा साल कोरोना के संकट में बीत गया लेकिन अब जब आज आखिरी दिन है तो वैक्सीन की उम्मीद बंधी है. अक्सर लोग साल के आखिरी दिन जश्न मनाते हैं लेकिन इस बार कोरोना का संकट बरकरार है. ऐसे में दोस्तों के साथ पार्टी करने से पहले आपको अपने राज्य की गाइडलाइन्स पर नज़र रखनी होगी. कोरोना के चलते हर राज्य ने अपने यहां सख्ती बढ़ाई है.

कई राज्यों ने जश्न से पहले नाइट कर्फ्यू लगाया कई राज्यों ने जश्न से पहले नाइट कर्फ्यू लगाया

हाइलाइट्स

  • साल 2020 का आखिरी दिन आज
  • कोरोना के चलते कई पाबंदियां
  • कुछ राज्यों ने लगाया नाइट कर्फ्यू
  • कोरोना संकट में बीता साल 2020
12:12 AM (4 वर्ष पहले)

भारत में भी नए साल का आगाज

Posted by :- Surendra Verma

भारत में भी नए साल का आगाज हो गया है. देश में कोरोना गाइ़डलाइंस और प्रोटोकॉल के बावजूद नए साल के स्वागत में लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया.  

11:13 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई के जुहू बीच पर 11 बजे से नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना गाइडलाइंस के बीच नए साल की पूर्वसंध्या पर बड़ी संख्या में लोग मुंबई के जुहू बीच पर पहुंचे. हालांकि यहां पर रात 11 बजे से 6 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू लग गया है. 

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

SEC की वैक्सीन को लेकर बैठक कल

Posted by :- Surendra Verma

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की ओर से कल शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका 'कोविशिल्ड' वैक्सीन और भारत बायोटेक के 'कोवाक्सिन' को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति प्रदान करने के लिए बैठक बुलाई गई है. यह बैठक कल दोपहर 12 बजे होगी. इस बीच Zydus Cadila के ZyCoV D के भारत में तीसरे चरण के ट्रायल शुरू करने की अनुमति मांग सकता है.

5:19 PM (4 वर्ष पहले)

दवाई भी और कड़ाई भी- PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma

 

Advertisement
5:16 PM (4 वर्ष पहले)

सभी राज्यों को तैयार रहने का निर्देश

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए वैक्सीन के आने से पहले देश में सभी तरह की तैयारी की जा रही है. केंद्र ने इस बीच सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन के रोल आउट को लेकर तैयार रहने को कहा है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहने को कहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है कि 2 जनवरी से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा.

4:06 PM (4 वर्ष पहले)

TN: नए साल के जश्न पर बैन लेकिन राजनीतिक अभियान जारी

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना संकट को देखते हुए राज्यों में नए साल के जश्न पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. तमिलनाडु में भी नए साल के जश्न पर सार्वजनिक तौर पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है लेकिन राजनीतिक अभियानों के लिए सार्वजनिक सभाएं जारी हैं. मुख्यमंत्री ईपीएस के काफिले का स्वागत करने के लिए त्रिची में हजारों लोग एकत्र हुए और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग कहीं भी नहीं देखी गई.

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

गोवा में जुटे सैलानी, सरकार सख्त

Posted by :- Mohit Grover

गोवा में भी नए साल के जश्न के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. इस बीच अब राज्य सरकार में मंत्री का कहना है कि गोवा में आज रात को नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. 

1:09 PM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में भी नाइट कर्फ्यू लागू

Posted by :- Mohit Grover

नए साल के जश्न को देखते हुए ओडिशा सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. आज रात 10 बजे से कल सुबह 5 बजे तक पूरे राज्य में लागू होगा. इसके अलावा कटक, भुवनेश्वर में धारा 144 भी लगा दी गई है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की तैनाती की गई है.

12:47 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक सीएम की अपील

Posted by :- Mohit Grover

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें. उन्होंने कहा कि नए साल का जश्न घर ही मनाएं और भीड़ वाले इलाके में ना जाएं.

Advertisement
11:35 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में बढ़ाई गई सख्ती.

Posted by :- Mohit Grover

तमिलनाडु में नए साल के जश्न को देखते हुए सख्ती लागू की गई है. चेन्नई के मरीना बीच को 2 जनवरी तक बंद किया गया है. करीब दस हजार पुलिसकर्मियों को लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है. चेन्नई में सभी पुलों को बंद किया गया है, साथ ही सार्वजनिक पूजा को नौ बजे से पहले बंद किया जाएगा.

9:15 AM (4 वर्ष पहले)

गोवा में होने लगी भीड़

Posted by :- Mohit Grover

गोवा में नए साल से पहले भीड़ होना शुरू हो गया है, ऐसे में राज्य सरकार लोगों से सावधानी बरतने को कह रही है. 

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

ड्रिंक एंड ड्राइव पर मुंबई पुलिस की सख्ती...

Posted by :- Mohit Grover
8:51 AM (4 वर्ष पहले)

कश्मीर में नए साल का जश्न...

Posted by :- Mohit Grover
8:08 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Mohit Grover

राजधानी दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू रहेगा. 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और फिर 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक ये पाबंदी रहेगी. 

Advertisement
7:54 AM (4 वर्ष पहले)

आ ही गया 2021...

Posted by :- Mohit Grover
7:51 AM (4 वर्ष पहले)

और कहां लगी है पाबंदी...

Posted by :- Mohit Grover

बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. किसी भी तरह के डीजे इवेंट पर बैन है. शहर के बड़े फ्लाइओवर्स को रात को बंद किया जाएगा. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जश्न मनाने की इजाजत नहीं है. किसी होटल या पब में जाने के लिए बुकिंग कूपन दिखाना जरूरी है. 

केरल सरकार ने नए साल पर किसी भी तरह की गैदरिंग पर पाबंदी लगाई है. सभी जश्न को रात दस बजे तक खत्म करने का आदेश दिया है.

ओडिशा में 31 दिसंबर, 1 जनवरी को किसी होटल, रेस्तरां, पब या क्लब में नए साल के जश्न पर रोक लगी दी गई है.

7:48 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब और हरियाणा में कोरोना का संकट

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब में नए साल के जश्न से पहले नाइट कर्फ्यू में कुछ हदतक छूट दी गई है. लेकिन इसके बाद भी होटल, बार को काफी घाटा हो रहा है. मोहाली-चंडीगढ़ में अक्सर नए साल पर 100 करोड़ का टर्नओवर होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होता दिख रहा है.  

हिमाचल के शिमला में इस बार होटलों में पूरी बुकिंग नहीं है. यहां नाइट कर्फ्यू है और होटल-बार-पब में भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी है.

7:45 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली और मुंबई में कुछ ऐसा रहेगा हाल...

Posted by :- Mohit Grover

देश की राजधानी दिल्ली में नए साल को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है, कोरोना संकट और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है. पुलिस की नजर बार, पब और रेस्तरां पर है. दिल्ली में किसी भी व्यक्ति का ब्लड टेस्ट कराया जा सकता है, इस दौरान 15 हजार पुलिस वाले ड्यूटी पर रहेंगे. 

दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में किसी वाहन को बिना पास इजाजत नहीं है.
दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन से रात 9 बजे के बाद एग्जिट बंद रहेगी.
कोरोना गाइडलाइन को तोड़ने पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी.
दिल्ली-एनसीआर में नए साल के जश्न में पटाखे जलाने पर रोक जारी.

मुंबई में भी कोरोना संकट के चलते नए साल के जश्न में कुछ रुकावट पैदा हुई हैं.
मुंबई में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का इस बार ब्लड टेस्ट किया जाएगा. अगर पॉजिटिव निकले तो वाहन जब्त होगा. 
होटल, रेस्तरां, पब और बार सिर्फ रात 11 बजे तक ही खुले रहेंगे.
सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग एक साथ नहीं खड़े हो सकते.

7:39 AM (4 वर्ष पहले)

अहमदाबाद और कोलकाता वाले ध्यान दें...

Posted by :- Mohit Grover

गुजरात के अहमदाबाद में भी कोरोना के कारण नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है. अहमदाबाद में रात 9 बजे के बाद किसी तरह की पार्टी पर पाबंदी है और नाइट कर्फ्यू को लगाया गया है. अगर कोई नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करता है, तो उसे सीधे जेल ही भेज दिया जाएगा.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नए साल के जश्न पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन सख्ती बरती जा रही है. सभी रेस्तरां में कोविड गाइडलाइन्स का पालन कराया जा रहा है, हालांकि किसी बड़े जलसे की इजाजत यहां भी नहीं है. 31 दिसंबर की रात को कोलकाता की सड़कों पर करीब 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

Advertisement
7:36 AM (4 वर्ष पहले)

गोवा में इस तरह मनाया जाएगा नया साल...

Posted by :- Mohit Grover

नए साल के जश्न से पहले गोवा में जबरदस्त भीड़ है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आना-जाना जारी है और अधिकतम एक दिन में 72 फ्लाइट को हैंडल किया गया है. ऐसे में नये साल को लेकर लोग गोवा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं, टूरिज्म के सहारे ही गोवा की जीडीपी भी चलती है. यहां सभी होटल और पब में कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर सख्ती बरतने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement