भारत में भी नए साल का आगाज हो गया है. देश में कोरोना गाइ़डलाइंस और प्रोटोकॉल के बावजूद नए साल के स्वागत में लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया.
कोरोना गाइडलाइंस के बीच नए साल की पूर्वसंध्या पर बड़ी संख्या में लोग मुंबई के जुहू बीच पर पहुंचे. हालांकि यहां पर रात 11 बजे से 6 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू लग गया है.
Maharashtra: People throng Juhu beach in Mumbai on the eve of #NewYear.
— ANI (@ANI) December 31, 2020
Night curfew will remain in effect from 11 pm tonight to 6 am tomorrow in Mumbai. https://t.co/FcbDIAd3EM pic.twitter.com/0C6iVWBzjV
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की ओर से कल शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका 'कोविशिल्ड' वैक्सीन और भारत बायोटेक के 'कोवाक्सिन' को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति प्रदान करने के लिए बैठक बुलाई गई है. यह बैठक कल दोपहर 12 बजे होगी. इस बीच Zydus Cadila के ZyCoV D के भारत में तीसरे चरण के ट्रायल शुरू करने की अनुमति मांग सकता है.
कोरोना के खिलाफ जंग के लिए वैक्सीन के आने से पहले देश में सभी तरह की तैयारी की जा रही है. केंद्र ने इस बीच सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन के रोल आउट को लेकर तैयार रहने को कहा है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहने को कहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है कि 2 जनवरी से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा.
कोरोना संकट को देखते हुए राज्यों में नए साल के जश्न पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. तमिलनाडु में भी नए साल के जश्न पर सार्वजनिक तौर पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है लेकिन राजनीतिक अभियानों के लिए सार्वजनिक सभाएं जारी हैं. मुख्यमंत्री ईपीएस के काफिले का स्वागत करने के लिए त्रिची में हजारों लोग एकत्र हुए और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग कहीं भी नहीं देखी गई.
गोवा में भी नए साल के जश्न के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. इस बीच अब राज्य सरकार में मंत्री का कहना है कि गोवा में आज रात को नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है.
नए साल के जश्न को देखते हुए ओडिशा सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. आज रात 10 बजे से कल सुबह 5 बजे तक पूरे राज्य में लागू होगा. इसके अलावा कटक, भुवनेश्वर में धारा 144 भी लगा दी गई है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की तैनाती की गई है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें. उन्होंने कहा कि नए साल का जश्न घर ही मनाएं और भीड़ वाले इलाके में ना जाएं.
तमिलनाडु में नए साल के जश्न को देखते हुए सख्ती लागू की गई है. चेन्नई के मरीना बीच को 2 जनवरी तक बंद किया गया है. करीब दस हजार पुलिसकर्मियों को लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है. चेन्नई में सभी पुलों को बंद किया गया है, साथ ही सार्वजनिक पूजा को नौ बजे से पहले बंद किया जाएगा.
गोवा में नए साल से पहले भीड़ होना शुरू हो गया है, ऐसे में राज्य सरकार लोगों से सावधानी बरतने को कह रही है.
Tourists have started coming to #Goa now. The tourists should follow all #COVID19 protocols including wearing masks and maintaining social gathering: Manohar Ajgaonkar, Goa Deputy CM and Tourism Minister
— ANI (@ANI) December 31, 2020
(30.12) pic.twitter.com/tsdeh0HYSl
People should not think that they can escape if they drink and drive just because breathalysers are not being used in view of COVID. We can always collect blood samples & examine its alcohol content. Action will be taken against offenders: S Chaitanya, #Mumbai Police Spokesperson https://t.co/FcbDIAd3EM
— ANI (@ANI) December 31, 2020
J&K: A three-day winter carnival is underway at Patnitop.
— ANI (@ANI) December 31, 2020
"We've organised the carnival to revive tourism Post-COVID-19," says RK Katoch, Director Tourism, Jammu (pic 3)
"We're here for New Year celebration. It's a beautiful place & we're enjoying a lot," says a visitor (pic 4) pic.twitter.com/ZG8YtgziBJ
राजधानी दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू रहेगा. 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और फिर 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक ये पाबंदी रहेगी.
Delhi Disaster Management Authority imposes night curfew in Delhi; Not more than five persons to assemble at public place, no new year celebration events, no gatherings at public places permitted from 11pm of 31st Dec to 6am of 1st Jan and 11pm of 1 Jan to 6am of 2nd Jan pic.twitter.com/EstAg05Wpx
— ANI (@ANI) December 31, 2020
बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. किसी भी तरह के डीजे इवेंट पर बैन है. शहर के बड़े फ्लाइओवर्स को रात को बंद किया जाएगा. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जश्न मनाने की इजाजत नहीं है. किसी होटल या पब में जाने के लिए बुकिंग कूपन दिखाना जरूरी है.
केरल सरकार ने नए साल पर किसी भी तरह की गैदरिंग पर पाबंदी लगाई है. सभी जश्न को रात दस बजे तक खत्म करने का आदेश दिया है.
ओडिशा में 31 दिसंबर, 1 जनवरी को किसी होटल, रेस्तरां, पब या क्लब में नए साल के जश्न पर रोक लगी दी गई है.
पंजाब में नए साल के जश्न से पहले नाइट कर्फ्यू में कुछ हदतक छूट दी गई है. लेकिन इसके बाद भी होटल, बार को काफी घाटा हो रहा है. मोहाली-चंडीगढ़ में अक्सर नए साल पर 100 करोड़ का टर्नओवर होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होता दिख रहा है.
हिमाचल के शिमला में इस बार होटलों में पूरी बुकिंग नहीं है. यहां नाइट कर्फ्यू है और होटल-बार-पब में भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी है.
देश की राजधानी दिल्ली में नए साल को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है, कोरोना संकट और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है. पुलिस की नजर बार, पब और रेस्तरां पर है. दिल्ली में किसी भी व्यक्ति का ब्लड टेस्ट कराया जा सकता है, इस दौरान 15 हजार पुलिस वाले ड्यूटी पर रहेंगे.
दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में किसी वाहन को बिना पास इजाजत नहीं है.
दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन से रात 9 बजे के बाद एग्जिट बंद रहेगी.
कोरोना गाइडलाइन को तोड़ने पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी.
दिल्ली-एनसीआर में नए साल के जश्न में पटाखे जलाने पर रोक जारी.
मुंबई में भी कोरोना संकट के चलते नए साल के जश्न में कुछ रुकावट पैदा हुई हैं.
मुंबई में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का इस बार ब्लड टेस्ट किया जाएगा. अगर पॉजिटिव निकले तो वाहन जब्त होगा.
होटल, रेस्तरां, पब और बार सिर्फ रात 11 बजे तक ही खुले रहेंगे.
सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग एक साथ नहीं खड़े हो सकते.
गुजरात के अहमदाबाद में भी कोरोना के कारण नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है. अहमदाबाद में रात 9 बजे के बाद किसी तरह की पार्टी पर पाबंदी है और नाइट कर्फ्यू को लगाया गया है. अगर कोई नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करता है, तो उसे सीधे जेल ही भेज दिया जाएगा.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नए साल के जश्न पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन सख्ती बरती जा रही है. सभी रेस्तरां में कोविड गाइडलाइन्स का पालन कराया जा रहा है, हालांकि किसी बड़े जलसे की इजाजत यहां भी नहीं है. 31 दिसंबर की रात को कोलकाता की सड़कों पर करीब 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
नए साल के जश्न से पहले गोवा में जबरदस्त भीड़ है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आना-जाना जारी है और अधिकतम एक दिन में 72 फ्लाइट को हैंडल किया गया है. ऐसे में नये साल को लेकर लोग गोवा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं, टूरिज्म के सहारे ही गोवा की जीडीपी भी चलती है. यहां सभी होटल और पब में कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर सख्ती बरतने की कोशिश की जा रही है.