नए साल के स्वागत को लेकर पूरी तैयारी है. लोग जश्न मनाने और पार्टी करने के मूड में है और पहले से ही प्लान बना रखे हैं. इसी बीच किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए शासन-प्रशासन भी सतर्क है. राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, लखनऊ समेत देश के शहरों में पुलिस नए साल के जश्न और इसकी पूर्व संध्या पर बाजारों और पब्लिक प्लेस पर जुटने वाली भीड़ को लेकर अलर्ट है. ध्वनि प्रदूषण, म्यूजिक को लेकर जहां दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं तो वहीं यातायात के नियमों के उल्लंघनों पर भी कार्रवाई का निर्दश है.
नए साल के जश्न के लिए लखनऊ पुलिस ने निर्देश जारी किया है. लखनऊ में नए साल के जश्न के दौरान 103 पुलिस बैरिकेडिंग, डिंक एंड ड्राइव के लिए 100 चेकिंग प्वाइंट, पेट्रोलिंग के लिए 130 मोबाइल पार्टी, 100 से ज्यादा डायवर्जन लगाए गए हैं. रात 10 बजे के बाद कोई भी आवाज और लाउडस्पीकर तेज आवाज में नहीं बजाया जा सकता. यदि कोई व्यक्ति ड्राइव के दौरान नशे में पाया जाता है तो लखनऊ पुलिस उसे जेल भेज देगी.
गुरुग्राम पुलिस ने की है ये तैयारी
नए साल के आगमन और जश्न मिलेनियम सिटी गुरग्राम में भी ट्रैफिक पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भी एक्शन प्लान बनाया है. इस प्लान के मुताबिक, 31 दिसंबर तक एमजीरोड ट्रैफिक फ्री रहेगा. इसके साथ ही , सभी पब बार संचालकों को पब बार समय पर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. नए साल के जश्न में खलल न पड़े इसके लिए एमजीरोड, सेक्टर, साइबर हब ,और अन्य इलाकों में भारी पुलिस तैनाती रहेगी.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम पुलिस सतर्क, यातायात पर भी नजर
वहीं, पुलिस ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्लानिंग की है. पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के आदेशानुसार नववर्ष-2024 के दौरान कानून व्यवस्था व शान्ति बनाए रखने, नया साल शांतिपूर्वक व व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात का व्यवस्थित, सुचारू व सुगम संचालन के लिए तथा शरारती/असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके इत्यादि बातों को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा नए साल के स्वागत में व पुराने वर्ष की विदाई के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सभी आयोजन स्थलों सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
गुरुग्राम में सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
नव वर्ष के आयोजन के लिए गुरुग्राम पुलिस पूर्ण रूप से सतर्क है, इसके साथ ही इस दौरान सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी आयोजन स्थलों सहित विभिन्न चिह्नित स्थानों पर समुचित संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. इसके अलावा सादे कपड़ो में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. इस दौरान यातायात के संचालन को सुचारू, व्यवस्थित व दुरस्त रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है, ताकि यातायात प्रभावित/बाधित न हो तथा भीड़ होने के दौरान भी जाम की समस्या ना बन सके.
दिल्ली मेट्रो की ये गाइडलाइंस जरूर पढ़ लीजिए
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के द्वारा जारी एक एडवाइजरी में में बताया गया है कि नए साल के जश्न को देखते हुए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जो लोग राजीव चौक स्टेशन पर उतरकर एग्जिट करना चाहते हैं, वो सिर्फ कल रात 9 बजे तक ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. हालांकि, राजीव चौक पर स्टेशन में एंट्री के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजीव चौक स्टेशन से लोग आखिरी मेट्रो तक की बोर्डिंग कर सकेंगे.
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस भी है तैयार
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या और साल के पहले दिन 1 जनवरी के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 250 टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात करेगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रैफिक कंट्रोल में रहे, लोग शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं और सड़क पर स्टंट बाजी न हो. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के 400 बाइक पेट्रोलिंग जवान भी लगातार गश्त पर रहेंगे.
दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाई तो बुरा फंसोगे
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के जवान भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्ट्रैटेजिक पॉइंट्स पर तैनात रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई और बुरा बर्ताव करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ ही आईपीसी की धाराओं के तहत ऐसे लोगों के
खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और गाड़ी जब्त करने के अलावा जेल भी भेजा जा सकता है.
सीपी में रात 8 बजे के बाद गाड़ियों को नो एंट्री
8 बजे के बाद सीपी में गाड़ी की नो एंट्री सीपी में रात आठ बजे के बाद किसी भी गाड़ी की एंट्री बंद हो जाएगी. हालांकि, पुलिस सीपी में गाड़ियों की एंट्री को शाम से ही नियंत्रित कर देगी, ताकि वहां भीड़ न लगे. इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए मेट्रो और अजमेरी गेट का रास्ता बेहतर विकल्प रहेगा.
मुंबई पुलिस ने भी कसी कमर
मुंबई पुलिस के मुताबिक, लोग नए साल को सुरक्षित और सुचारू रूप से मना सकें इसलिए 22 डीसीपी और 45 एसीपी के साथ 2051 पुलिस अधिकारी और 11,500 पुलिस के जवान शहर भर में तैनात रहेंगे. इसके साथ ही एसआरपीएफ प्लाटून, QRT टीम, आरसीपी और होम गार्ड के जवानों की भी तैनाती होगी. इसके साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन और ''ड्रंक एण्ड ड्राइव'' के विरूद्ध भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अनधिकृत शराब बिक्री प्रतिष्ठानों के साथ ही शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों, सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों, नशीली दवाओं की बिक्री/उपभोग जैसी अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.