scorecardresearch
 

IRCTC Tour: नए साल में करें नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों की सैर, जानिए किराया और टूर पैकेज की डिटेल

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मॉंस्मई गुफा, सेवेन सिस्टर वाटर फाल्स, नोहकलिकाई वॉटर फाल्स और एलीफेंटा वाटर फाल्स, शिलांग में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावल्यन्नॉंग का लिविंग रूट ब्रिज भ्रमण, डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, काजीरंगा में काजीरंगा नेशनल पार्क, गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.

Advertisement
X

अगर आप नए साल में कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज ऑर्गेनाइज कर रहा है. नए साल के उपलक्ष्य में आईआरसीटीसी द्वारा जनवरी 2024 में लखनऊ से शिलॉंग, चेरापूंजी, काजीरंगा और गुवाहटी घूमने के लिये हवाई यात्रा पैकेज का संचालन किया जा रहा है. आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2024 से 18 जनवरी 2024 तक 07 दिन और 06 रात का यह टूर पैकेज लॉन्च किया जा रहा है. 

Advertisement

इन-इन जगह घूमने का मौका

इस टूर में पर्यटकों को लखनऊ से गुवाहटी जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. यात्रा के दौरान  खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. इस यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मॉंस्मई गुफा, सेवेन सिस्टर वाटर फाल्स, नोहकलिकाई वॉटर फाल्स और एलीफेंटा वाटर फाल्स, शिलांग में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव मावल्यन्नॉंग का लिविंग रूट ब्रिज भ्रमण, डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, काजीरंगा में काजीरंगा नेशनल पार्क, गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए ब्रेकफास्ट एवं डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

कितना होगा किराया?

इस टूर पैकेज में तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39900/- रुपये प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 43000/- रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य- 61100/- रुपये प्रति व्यक्ति है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 34600/- रुपये (बेड सहित) एवं मूल्य- 25800/- रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.

Advertisement

इस तरह से करें बुकिंग

स्टोर पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com  से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है.

उन्होंने आगे बताया कि  इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायगी. साथ ही इसमें LTC की सुविधा भी उपलब्ध है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए नीचे दिये गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

लखनऊ- 8287930911/8287930902
कानपुर-8287930930, 8287930927.

Live TV

Advertisement
Advertisement