न्यूजीलैंड दूतावास ने रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए कथित तौर पर कांग्रेसी नेता से मदद मांगी. इसके लिए न्यूजीलैंड दूतावास की तरफ से ट्वीट भी किया गया. हालांकि, जब सरकार पर सवाल उठे तो दूतावास की तरफ से ट्वीट डिलीट कर दिया गया. दूतावास ने सफाई देते हुए कहा कि उनसे गलती से ट्वीट हो गया था.
दरअसल, रविवार सुबह न्यूजीलैंड दूतावास की तरफ से एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में दूतावास ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर मदद मांगी. इस ट्वीट में दूतावास में कांग्रेस के एसओएस ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया. दूतावास ने लिखा, "क्या आप न्यूजीलैंड दूतावास में ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल मदद पहुंचा सकते हैं? धन्यवाद."
We are trying all sources to arrange for oxygen cylinders urgently and our appeal has unfortunately been misinterpreted, for which we are sorry.
— NZ in India (@NZinIndia) May 2, 2021
इसी ट्वीट पर विवाद हो गया. सोशल मीडिया पर सवाल उठे कि सरकार क्या कर रही है, जो विदेशी दूतावासों को भी विपक्षी नेताओं से मदद मांगनी पड़ रही है. विवाद होते ही न्यूजीलैंड एंबेसी ने ट्वीट डिलीट कर दिया और एक नया ट्वीट किया. नए ट्वीट में दूतावास ने लिखा, "हम ऑक्सीजन सिलेंडरों की तत्काल व्यवस्था के लिए सभी सोर्सेस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हमसे गलती हो गई, जिसके लिए हमें खेद है."
While I thank @IYC for its stellar efforts, as an Indian citizen I’m stunned that the youth wing of the opposition party is attending to SOS calls from foreign embassies. Is the MEA sleeping @DrSJaishankar ? https://t.co/iEG49baE9l
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 1, 2021
न्यूजीलैंड दूतावास के मदद मांगने के बाद कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ऑक्सीजन सिलेंडर भी पहुंचा दिए. इससे पहले शनिवार रात को कांग्रेस ने ही फिलीपींस दूतावास में भी ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए थे. विदेशी दूतावासों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बवाल भी शुरू हो गया है. कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
Update- New Zealand high commission opened gates of the embassy and accepted cylinders.
— Srinivas B V (@srinivasiyc) May 2, 2021
Also, they thanked the #SOSIYC team for this quick relief as patient inside embassy was critically ill. https://t.co/BzGwj0wm0q pic.twitter.com/vu6TUhD1r8
इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, "विदेश मंत्रालय सभी उच्च आयोग और दूतावासों के साथ संपर्क में है और उनकी सभी मेडिकल डिमांड, खासतौर से कोविड से जुड़ीं, पर रिस्पॉन्ड किया जा रहा है. इसमें अस्पताल में उनके इलाज की सुविधा भी शामिल है." उन्होंने आगे कहा, "महामारी को देखते हुए, सभी से अपील की जाती है कि वो ऑक्सीजन समेत दूसरी तरह की जरूरी सप्लाई ना करें."
हालांकि, इससे पहले कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के बीच इस मामले पर ट्विटर पर बहस भी हुई. जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि "एक भारतीय नागरिक के तौर पर मैं कांग्रेस के प्रयासों को धन्यवाद देता हूं. मैं ये सोचकर हैरान हूं कि विदेशी दूतावासों को एक विपक्षी पार्टी के नेताओं से मदद मांगनी पड़ रही है. क्या विदेश मंत्रालय सो रहा है?"
Our response to queries regarding medical requirements of Foreign High Commissions/Embassies in India: https://t.co/LTubmdsrke pic.twitter.com/actNa0KQpz
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 2, 2021
इस पर विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कांग्रेस पर 'सस्ती' राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, "विदेश मंत्रालय ने फिलीपींस एंबेसी में जांच की. वहां ऑक्सीजन सिलेंडर की जबर सप्लाई की गई, क्योंकि वहां कोरोना के कोई मामले नहीं हैं. साफ दिखाई देता है कि कौन सस्ती राजनीति कर रहा है.' उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में जब लोगों को सिलेंडर की सख्त जरूरत है, तब बेवजह सिलेंडर बांटना भयावह है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे लिखा, "जयरामजी, विदेश मंत्रालय कभी नहीं सोता. हमारे लोग दुनियाभर में हैं. हम जानते हैं कि कौन क्या करता है."
MEA checked with the Philippines Embassy. This was an unsolicited supply as they had no Covid cases. Clearly for cheap publicity by you know who. Giving away cylinders like this when there are people in desperate need of oxygen is simply appalling. @Jairam_Ramesh https://t.co/G3jPE3c0nR
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 2, 2021
वहीं, बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी कांग्रेस की मदद पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "फर्जी एसओएस कॉल के एंबेसीस को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाना, दो चीजें दिखाता है. पहला तो ये कि यूथ कांग्रेस के पास मेडिकल इक्विपमेंट हैं, जो अस्पतालों में होना चाहिए. और दूसरा ये कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को शर्मिंदा कर रहे हैं."
This stunt of providing oxygen cylinders to Embassies under pretext of fake SOS calls shows 2 things.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) May 2, 2021
1. IYC is hoarding critical medical equipment that must be at hospitals.
2. They are determined to embarrass India at international levels, to score petty points domestically. https://t.co/lcqhXNWBvU
इंडिया टुडे को सूत्रों से जानकारी मिली है कि ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए फिलीपींस एंबेसी की तरफ से विदेश मंत्रालय या किसी भी संगठन से कोई अनुरोध नहीं किया गया था. ये भी पता चला है कि जब ऑक्सीजन सिलेंडर फिलीपींस एबेंसी तक पहुंचाए गए, तो वहां के स्टाफ को ये भी नहीं पता था कि ये लोग किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें