महाराष्ट्र से गुजरात के समंदर में तूफान की लहरें तबाही का शोर करते हुए आगे बढ़ चुकी हैं. गुजरात में उना के तट से देर रात तूफान टकराया. इसके बाद गुजरात के कई शहरों से तबाही- नुकसान और तेज बारिश की तस्वीरें सामने आ रही हैं. अब ये तूफान मध्य गुजरात की तरफ बढ़ रहा है और शहरी इलाकों में तेज हवा और बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. पढ़ें मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें
महाराष्ट्र से गुजरात तक तबाही के निशान छोड़ गया Cyclone Tauktae
चक्रवाती तूफान ताउते ने बीते दिन महाराष्ट्र में अपना असर दिखाया, तो वहीं उसके बाद इसने गुजरात में प्रवेश किया. कोरोना संकट के बीच आए इस तूफान ने कई जगह तबाही मचाई, तूफान के कारण बड़ी तैयारियां भी करनी पड़ीं, जिसकी वजह से नुकसान को कुछ हदतक काबू में किया जा सका.
देश में 24 घंटे में 4,329 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, लगातार दूसरे दिन नए केस 3 लाख से कम
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर राहत की खबर है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) में भी इजाफा हुआ है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 4329 लोगों की मौत हुई है.
मेरठ: साथ आए और साथ विदा हुए, जन्मदिन के कुछ दिन बाद ही कोरोना ने छीन ली जुड़वा भाइयों की जिंदगी
मेरठ में रहने वाले ग्रेगरी रेमंड राफेल के दोनों बेटे इंजीनियर थे, नाम था जोफ्रेड वर्गीज ग्रेगरी और राल्फ्रेड जॉर्ज ग्रेगरी. इसी 23 अप्रैल को दोनों ने अपना 24वां जन्मदिन मनाया था, लेकिन किसे मालूम था ये आखिरी जश्न होगा. जन्मदिन के अगले दिन ही वो कोरोना का शिकार हो गए और अब 13, 14 मई को दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया.
तूफान का असर! यूपी-राजस्थान-हरियाणा में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बारिश का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के कारण भी उत्तर भारत की मौसमी गतिविधियों में बदलाव होने की उम्मीद है.
'राम भरोसे है UP की स्वास्थ्य सेवाएं', तल्ख टिप्पणी के साथ HC ने सरकार को दिए 5 सुझाव
उत्तर प्रदेश में कोरोना से लड़ने के इंतजामों पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साफ कहा है कि मौजूदा हालात में सूबे के गांवों, कस्बों और छोटे शहरों में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस अजीत कुमार और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की बेंच ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बिजनौर का उदाहरण लिया.