scorecardresearch
 

News wrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

स्टार भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का दूसरा पदक पक्का हो गया है.

Advertisement
X
लवलीना ने ओलंपिक में भारत का एक और पदक पक्का कर दिया है (फोटो- ट्विटर)
लवलीना ने ओलंपिक में भारत का एक और पदक पक्का कर दिया है (फोटो- ट्विटर)

स्टार भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का दूसरा पदक पक्का हो गया है.

Advertisement

Tokyo Olympics: लवलीना के धाकड़ पंच से मेडल हुआ पक्का, निएन चिन ढेर

शुक्रवार को 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल में उन्होंने चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से शिकस्त दी. सेमीफाइनल में लवलीना का सामना बुधवार को तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से होगा.  

रिजल्ट पर मैरीकॉम ने फिर खड़े किए सवाल, कहा- गेम से तुरंत पहले बदलवाई गई रिंग ड्रेस, मांगा जवाब 

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हुईं दिग्गज मुक्केबाज एमसी. मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने एक बार फिर मैच को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

दिल्ली: वॉर्निंग लेवल से ऊपर बह रही यमुना, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा 

हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर उफान पर है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हालांकि यमुना नदी अभी अपने खतरे के निशान से नीचे लेकिन वॉर्निंग लेवल से ऊपर बह रह रही है. 

Advertisement

चुनावी साल से पहले सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें 

बिजली कम्पनियों ने स्लैब परिवर्तन और रेगुलेटरी असेट के आधार पर बिजली की दरों में 10 से 12 प्रतिशत के इजाफे का प्रस्ताव रखा था, जिसे उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. 

वाराणसी: सास के लिए खाना लेकर अस्पताल जा रहे व्यवसायी की गोली मारकर हत्या 

यूपी पुलिस अपराधियों में खौफ पैदा करने के लाख दावे करे लेकिन हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देकर अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. वाराणसी में अपराधियों ने एक परचून व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

 

Advertisement
Advertisement